जांघ और कमर पर जमा चर्बी को तेजी से छांट देंगे ये 5 योगाभ्यास, 15 दिन में बदल जाएगा बेल्ट का साइज

यदि आप जांघ और कमर की चर्बी को तेजी से कम करना चाहते हैं तो आपको हमारे बताए ये 5 योगाभ्यास की प्रैक्टिस आज से ही शुरू कर देनी चाहिए।

01 / 06
Share

जांघ और कमर के लिए व्यायाम

मोटापा बढ़ने से हमारा लुक काफी खराब होने लगता है, जिसमें कमर और जांघों पर फैट जमा होने से हम अपने मनपसंद कपड़े भी नहीं पहन पाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि अपनी जांघों और कमर पर जमा फैट को कम करना चाहतें हैं, तो आपको ये 5 योगाभ्यास आज से ही शुरू कर देने चाहिए। आइए जानते हैं कौन से हैं योगाभ्यास और कैसे करें प्रैक्टिस?

02 / 06
Share

स्क्वाट्स

शरीर के लोअर हिस्से में जमा फैट को काटने के लिए यह एक काफी कारगर योगाभ्यास है। इसकी प्रेक्टिस करने से आप तेजी से जांघ और कमर की चर्बी को कम कर सकते हैं।

03 / 06
Share

प्लैंक

पॉश्चर को ठीक करने के लिए और फैट को तेजी से बर्न करने के लिए प्लैंक काफी कारगर योगाभ्यास है। इसे आप 30 सेकंड से 1 मिनट की अवधी में 2-3 बार तक कर सकते हैं।

04 / 06
Share

सूर्य नमस्कार

शरीर में कहीं भी जमा फैट को काटने के लिए सूर्य नमस्कार काफी कारगर योगाभ्यास है। इसे आप 5-7 बार तक दोहरा सकते हैं।

05 / 06
Share

चक्रासन

आपके बैली फैट को काटकर फ्लैट टमी बनाने में चक्रासन काफी कारगर है। इससे आपकी रीढ़ में लचीलापन भी बढ़ता है।

06 / 06
Share

धनुरासन

इसका अभ्यास करने से आप अपने कमर और जांघों के वजन को तेजी से कम कर सकते हैं। धनुरासन एक आपकी फ्लेक्सिबिलिटी को भी बढ़ाने का काम करता है।