कमर और पेट पर जमा चर्बी को छाँट देती हैं ये 5 एक्सरसाइज, तेजी से कम होगा बेल्ट का साइज

पेट और कमर पर जमा चर्बी को कम करना काफी मुश्किल काम है। हालांकि आज हम आपको 5 ऐसी एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं,जो आपके पेट और कमर के साइज को तेजी से कम कर सकते हैं।

01 / 06
Share

पेट और कमर के लिए एक्सरसाइज

खराब खान पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल वजन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह बनते जा रहे हैं। वहीं हमारी कमर और पेट पर जमा चर्बी हमारे लुक को काफी खराब कर देती है। जिसे कम करने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। आज हम आपको 5 ऐसी एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से कमर और पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है।

02 / 06
Share

प्लैंक

इसे कुंभकासन के नाम से भी जाना जाता है। प्लैंक यानी कुंभकासन पेट और कमर की चर्बी को कम करने के लिए असरदार एक्सरसाइज है। यह हमारे शरीर के बैलेंस को भी ठीक करता है।

03 / 06
Share

बाइसिकल क्रंचेज

कमर और पेट पर जमा चर्बी को साफ करने के लिए आपको बाइसिकल क्रंचेज असरदार एक्सरसाइज है। जिसका डेली अभ्यास आपको काफी लाभ पहुंचा सकता है। इसकी शुरुआत आप 5-7 बार से कर सकते हैं।

04 / 06
Share

डबल लेग रीच

डबल लेग रीच एक्सरसाइज में अपने दोनों पैरों को उठाकर 90 डिग्री तक उपर ले जाना होता है। इस एक्सरसाइज का रोजाना 10-15 बार अभ्यास करने से पेट और कमर पर जमा चर्बी तेजी से छंटने लगती है।

05 / 06
Share

भुजंगासन

भुजंगासन को कोबरा पोज के नाम से भी जाना जाता है। यह आपकी वेट लॉस जर्नी को काफी तेज कर सकता है। भुजंगासन आपके पेट और कमर पर जमा चर्बी को तेजी से काट सकता है।

06 / 06
Share

रोल अप्स

रोल अप्स एक्सरसाइज आपकी पेट और कमर की चर्बी को तेजी से छांटने का काम करती है। इसका अभ्यास आप 15-20 बार तक रोज कर सकते हैं।