गेहूं छोड़ बनाएं इस काले आटे की रोटी, मक्खन की तरह पिघल जाएगी शरीर में जमा चर्बी, मानसून में रखता है पेट का ख्याल
बारिश में हमें रोटी के लिए आटे का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए, किस आटे की रोटी हमारे लिए पाचन में आसान है। आइए जानते हैं ऐसा आटा जिसका इस्तेमाल आप गेहूं की जगह पर कर सकते हैं।
बारिश में आटे का बदलाव
Ragi Flour for Weight loss : बारिश के मौसम में हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम स्लो हो जाता है। यही कारण है कि हमें इस मौसम में ऐसे आटे की रोटी खानी चाहिए। जो पाचन में आसान हो। आइए जानते हैं एक ऐसा आटा जिसकी रोटी मानसून के मौसम में खाने पर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को बेहद आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है वह आटा?
पोषण से भरपूर
यह आटा पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिससे आपको प्रोटीन फाइबर, विटामिन और कार्ब्स भरपूर मात्रा में मिलते हैं।
वेट लॉस में मदद
यह आटा आपकी वेट लॉस में काफी मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखती है, जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं।
कौन सा आटा
काले रंग के इस आटे का नाम रागी का आटा है, जिसे आप बारिश के मौसम में आपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
पाचन होगा दुरुस्त
बारिश के मौसम में हमारा पाचन तंत्र काफी स्लो हो जाता है, इसलिए आपको रागी के आटे का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसका पाचन आसानी से हो जाता है।
ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
डायबिटीज के मरीज रागी के आटे का सेवन करें क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, यह आपके शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है।
डिस्क्लेमर
यह लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, इसका उद्देश्य किसी एक्सपर्ट की राय होना नहीं है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लें।
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited