फुंसी, कील, मुंहासे दूर करने के लिए Face Packs, गर्मियों में जरूर करें इस्तेमाल

best homemade face packs to treat pimples, blackheads acne in summer

01 / 05
Share

गर्मियों में पाए एक्ने, ब्लैकहेड्स से छुटकारा

गर्मी के मौसम में त्वचा की हालत बहुत खराब हो जाती है। अगर आप भी एक्ने, पिंपल, टैनिंग, पिगमेंटेशन, ब्लैकहेल्ड और रूखी बेजान त्वचा से परेशान हैं। तो घर पर खास फेस पैक्स बनाकर रामबाण इलाज किया जा सकता है।

02 / 05
Share

हल्दी

हल्दी में बहुत से एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजुद होते हैं। जो एक्ने की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं। एक्ने की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप 1 चम्मच हल्दी में थोड़ा सा एलो वेरा मिलाकर शानदार फेस पैक बना सकते हैं। ​

03 / 05
Share

शहद

हनी में नेचुरल ह्यूमेक्टेंट होते हैं, जो स्किन के pH लेवल को संतुलन में रखने में मदद करते हैं। जिससे स्किन का मॉइश्चर बना रहता है, एक्ने या पिगमेंटेशन की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप शहद में दालचीनी पाउडर और हल्दी डालकर फेस पैक बना सकते हैं।

04 / 05
Share

एलो वेरा

गर्मियों में जली हुई त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए एलो वेरा बेस्ट हो सकता है। ग्वारपाठा लगाने से एक्ने की झटपट छुट्टी हो जाती है। आप एलोवेरा जैल या नेचुरल एलो वेरा को शहद के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह यूज कर सकते हैं।

05 / 05
Share

पपीता

पपीता में एक्ने, डेड स्किन सेल्स, टैनिंग और त्वचा पर आए डार्क स्पॉट्स दूर करने के गुण होते हैं। आप पपीता के गूदे को निकालकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर और सीधे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट तक ये फेस पैक लगाने के बाद हल्के ठंडे पानी से धो लें असर आपको अपने आप दिखने लगेगा।