गरीबों का प्रोटीन पाउडर है ये देसी चीज.. 50-50 रुपये में यूं बनेगी फौलाद बॉडी

जिम वाले लोग अक्सर ही ब़ॉडी बनाने के लिए कई तरह के प्रोटीन पाउडर्स का सेवन करते हैं। हालांकि मार्केट में मिल रहे प्रोटीन पैक्स काफी महंगे हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी देसी और सस्ता प्रोटीन पाउडर तलाश रहे हैं, तो ये गरीबों का प्रोटीन आपके लिए बेस्ट है।

01 / 05
Share

देसी प्रोटीन पाउडर

मार्केट वाले पैकेट के महंगे-महंगे प्रोटीन पाउडर्स छोड़ अगर आप देसी चीजें ट्राई करना चाह रहे हैं। तो ये गरीबों का देसी प्रोटीन पाउडर बेस्ट हो सकता है।

02 / 05
Share

क्या है देसी प्रोटीन

देसी अंंदाज में प्रोटीन लेना है, तो फिर आपके लिए सत्तू एकदम ही शानदार ऑप्शन हो सकता है। सत्तू वाली एनर्जी ड्रिंक को गरीबों का प्रोटीन पाउडर ड्रिंक भी कहा जाता है।

03 / 05
Share

घोड़े की ताकत

सत्तू को खास चने से बनाया जाता है। जिसमें भरपूर मात्रा में ताकत होती है, रोस्टेड ग्राम फ्लोर कहा जाने वाला सत्तू आप ड्रिंक तो सब्जी, पराठा के रूप में भी खा सकते हैं।

04 / 05
Share

वर्कआउट वाली ड्रिंक

सत्तू पाउडर से बनीं शानदार ड्रिंक को आप प्री वर्कआउट के तौर पर भी पी सकते हैं। ये स्वाद में भी काफी बढ़िया होता है। वहीं इससे शरीर की गर्मी भी कम होती है। अच्छी सेहत के लिए दिन में करीब 20-30 ग्राम सत्तू पीना अच्छा हो सकता है।

05 / 05
Share

मिलते हैं ये फायदे

सत्तू वाला प्रोटीन पाउडर पीने से आपको मसल गेन तो होगा ही, साथ ही साथ डायबिटीज, पेट की समस्या, वेट लॉस में भी मदद मिलेगी।