सर्वाइकल पेन से राहत दिलाने में कारगर हैं ये 5 योगाभ्यास, मिनटों में दूर होगा महीनों पुराना दर्द

सर्वाइकल का दर्द यदि एक बार शुरू हो जाए तो यह काफी तकलीफदेह बन जाता है। यदि आप भी इस दर्द से कराह रहे हैं, तो आपको ये 5 योगाभ्यास जरूर करने चाहिए।

01 / 06
Share

सर्वाइकल के लिए योगाभ्यास

घंटों तक एक ही पोस्चर में बैठे रहकर ऑफिस का काम खत्म कर रहे हैं, तो आपको सर्वाइकल की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है। जी हां गलत पोस्चर में बैठना सर्वाइकल का एक बड़ा कारण है। यदि आप इस गंभीर दर्द से परेशान हैं और इससे छुटकारे पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करके थक चुके हैं, तो आपको हमारे बताए ये 5 योगाभ्यास जरूर ट्राई करने चाहिए।

02 / 06
Share

भुजंगासन

सर्वाइकल से राहत दिलाने में भुजंगासन एक बहुत ही असरदार योगासन है। यह आपको दर्द के साथ-साथ मोटापे और बाहर निकले पेट से भी निजात दिला सकता है।

03 / 06
Share

बालासन

बालासन यानी चाइल्ड पोज सर्वाइकल से राहत दिलाने में बहुत ही असरदार आसन है। इस आसन से आपकी रीढ़ में लचीलापन बढ़ता है और दर्द से राहत मिलती है।

04 / 06
Share

धनुरासन

धनुष के आकार के कारण इस आसन को धनुरासन के नाम से जाना जाता है। सर्वाइकल पेन से राहत दिलाने में यह बहुत ही असरदार आसन है। इसके साथ ही यह आपके लोअर बैक पेन से भी राहत दिलाता है।

05 / 06
Share

ग्रीवासन

ग्रीवासन सर्वाइल पेन के लिए एक सबसे कारगर योगाभ्यास है। इसमें आपको अपनी गर्दन को चारों और घुमाना होता है। जिससे आपकी गर्दन की नसों को रिलैक्स मिलता है और दर्द में राहत मिलती है।

06 / 06
Share

स्कंध संचालन

सर्वाइकल पेन से राहत दिलाने के लिए स्कंध संचालन एक कारगर योगाभ्यास है। इसमें आपको अपने कंधों को अलग-अलग तरह से चलाना होता है।

लेटेस्ट फोटोज़