हाथों की चर्बी गायब कर देंगे ये 5 योगाभ्यास, मिलेंगी एकदम टोंड बाहें

Yoga For Arm Fat: हाथों पर लटकी चर्बी के कारण स्लीवलेस ब्लाउज पहनने में शर्मिंदगी महसूस होती है? तो आपको आज से ही इन 8 योगासनों की प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए। कुछ ही दिनों में आपकी बाजू परफेक्ट और टोंड हो जाएंगी। आइए जानते हैं कौन से हैं वह योगाभ्यास..

01 / 08
Share

हाथों की चर्बी के लिए योगाभ्यास

जिस तरह हमारी तोंद पर जमा चर्बी को कम करना मुश्किल काम है वैसे ही हाथों पर जमा चर्बी को भी कम करना काफी मुश्किल भरा काम है। बाकी पूरे शरीर में जमा चर्बी को कई तरह की एक्सरसाइज से कम पाना थोड़ा आसान होता है। वहीं हाथों पर जमा चर्बी को कम करने में आपके पसीने छूट सकते हैं। यदि आप हाथों की चर्बी को कम करने के लिए खूब डंबल उठा चुकी हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कुछ बेहतरीन योगाभ्यास बताने जा रहे हैं। जो आपके हाथों की चर्बी को मोम की तरह पिघला देंगे।

02 / 08
Share

क्यों जमा होती है चर्बी

हमारे शरीर में पेट के अलावा कंधे, जांघ और हाथ ही ऐसे अंग हैं, जिन पर फैट अधिक मात्रा में जमा होता है। वहीं फैट के जमा होने के कारण की बात करें तो अंगों की कम सक्रियता ही इसका मुख्य कारण है।

03 / 08
Share

प्लैंक

प्लैंक पोज़ हमारे हाथों के साथ-साथ पेट, पीठ और कंधों पर जमा चर्बी को भी काटने का काम करता है। इसके लिए आप रोजाना 2-5 मिनट तक प्लैंक का अभ्यास कर सकते हैं।

04 / 08
Share

​कागासन

कागासन यानी क्रो पोज हमारे हाथों पर जमा फैट को तेजी से कम करने में काफी कारगर अभ्यास है। इसके साथ ही यह आपके पेट को भी टोन करता है।

05 / 08
Share

​भुजंगासन

भुजंगासन यानी कोबरा पोज आपकी हाथों की चर्बी को काफी तेजी से छांटने का काम करता है। इसके लिए आपको भुजंगासन का अभ्यास 5-10 मिनट तक करना चाहिए।

06 / 08
Share

चतुरंग दंडासन

फोर लिम्ब्ड स्टाफ फोज या चतुरंग दंडासन आपकी बाजुओं को मजबूत करने के लिए और उन पर जमा चर्बी को छांटने के लिए काफी कारगर योगाभ्यास है।

07 / 08
Share

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार एक ऐसा बेहतरीन योगाभ्यास है, जो हमारे पूरे शरीर को फिट रखने में कारगर है। यदि आप अपने हाथों से चर्बी घटाना चाहते हैं, तो सूर्य नमस्कार इसमें आपकी काफी मदद करेगा।

08 / 08
Share

​कितनी देर करना चाहिए अभ्यास

चूंकि हाथों पर जमा चर्बी काफी जिद्दी होती है, इसलिए इसे हटाने के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। बेहतर परिणाम के लिए लेख में बताए गए योगासनों का आप 5-10 मिनट तक रोजाना अभ्यास कर सकते हैं।