Bigg Boss Winner सना मकबूल के टोन्ड फिगर का राज है ये खास डाइट, इस खास ड्रिंक से करती हैं दिन की शुरुआत

विग वॉस ओटीटी 3 की विनर और बॉलीवुड अभिनेत्री सना मकबूल की गजब की फिटनेस का राज हर कोई जानना चाहता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे सना ने अपने फिगर को किया है टोन?

विग वॉस विनर सना मकबूल
01 / 07

विग वॉस विनर सना मकबूल

सना मकबूल ने हाल ही नें Bigg Boss OTT 3 की विनर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। मुंबई में जन्मी सना ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के स्कूल से की है। उनके परिवार की बात करें तो उनकी मां मलयाली और पिता मराठी हैं।

टीबी की शुरुआत
02 / 07

टीबी की शुरुआत

साल 2009 में सना की टेलीविजन पर शुरुआत MTV के एक रियालिटी शो से हुई। जिसके बाद उन्होंने एक चर्चित टेलीविजन शो 'कितनी मोहब्बत है' सीजन-2 में अभिनय किया।

फिटनेस का राज
03 / 07

फिटनेस का राज

गजब के टोन फिगर और कमाल की खूबसूरत सना की फिटनेस के राज को हर कोई जानना चाहता है। आज हम आपको उनके डाइट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिन की शुरुआत
04 / 07

दिन की शुरुआत

सना अपने दिन की शुरुआत में हल्के गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीना पसंद करती हैं। जो उन्हें दिनभर एक्टिव रखने में काफी मदद करता है।

वर्कआउट से पहले स्मूदी
05 / 07

वर्कआउट से पहले स्मूदी

सना अपने वर्कआउट से पहले ग्रीन स्मूदी को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाती हैं, जिससे वह एक्सरसाइज में एनर्जेटिक बनी रहती हैं।

चाय कॉफी से परहेज
06 / 07

चाय कॉफी से परहेज

सना को चाय-कॉफी पीना बिल्कुल पसंद नहीं है, इसकी जगह वह ग्रीन-टी पीना पसंद करती है। जो उनकी चमकदार त्वचा का राज है। क्योंकि ग्रीन-टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

क्या खाना है पसंद
07 / 07

क्या खाना है पसंद

सना मकबूल को खाने में इटालियन फूड खाना बेहद पसंद है, जिसे वह अक्सर अपनी डाइट का हिस्सा बनाती हैं। वह कभी-कभी चीट मील में वह डोनट और केक खाना भी पसंद करती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited