Bigg Boss Winner सना मकबूल के टोन्ड फिगर का राज है ये खास डाइट, इस खास ड्रिंक से करती हैं दिन की शुरुआत
विग वॉस ओटीटी 3 की विनर और बॉलीवुड अभिनेत्री सना मकबूल की गजब की फिटनेस का राज हर कोई जानना चाहता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे सना ने अपने फिगर को किया है टोन?
विग वॉस विनर सना मकबूल
सना मकबूल ने हाल ही नें Bigg Boss OTT 3 की विनर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। मुंबई में जन्मी सना ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के स्कूल से की है। उनके परिवार की बात करें तो उनकी मां मलयाली और पिता मराठी हैं।
टीबी की शुरुआत
साल 2009 में सना की टेलीविजन पर शुरुआत MTV के एक रियालिटी शो से हुई। जिसके बाद उन्होंने एक चर्चित टेलीविजन शो 'कितनी मोहब्बत है' सीजन-2 में अभिनय किया।
फिटनेस का राज
गजब के टोन फिगर और कमाल की खूबसूरत सना की फिटनेस के राज को हर कोई जानना चाहता है। आज हम आपको उनके डाइट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
दिन की शुरुआत
सना अपने दिन की शुरुआत में हल्के गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीना पसंद करती हैं। जो उन्हें दिनभर एक्टिव रखने में काफी मदद करता है।
वर्कआउट से पहले स्मूदी
सना अपने वर्कआउट से पहले ग्रीन स्मूदी को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाती हैं, जिससे वह एक्सरसाइज में एनर्जेटिक बनी रहती हैं।
चाय कॉफी से परहेज
सना को चाय-कॉफी पीना बिल्कुल पसंद नहीं है, इसकी जगह वह ग्रीन-टी पीना पसंद करती है। जो उनकी चमकदार त्वचा का राज है। क्योंकि ग्रीन-टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
क्या खाना है पसंद
सना मकबूल को खाने में इटालियन फूड खाना बेहद पसंद है, जिसे वह अक्सर अपनी डाइट का हिस्सा बनाती हैं। वह कभी-कभी चीट मील में वह डोनट और केक खाना भी पसंद करती हैं।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited