हार्ट अटैक से 7 दिन पहले शरीर देता है से 5 संकेत, नजरअंदाज करना बन सकता है जानलेवा
हार्ट अटैक आपको अचानक से मौत के मुंह में नहीं ले जाता है, बल्कि इसके शुरूआती संकेत आपको महीनों पहले दिखने लगते हैं। आज हम आपको हार्ट अटैक के ऐसे 5 संकेत बताने जा रहे हैं, जो 7 दिन पहले हमें दिखाई देते हैं।
मौत की वजह
आज हार्ट अटैक दुनिया भर में एक मौत की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं। यही कारण है कि इसकी पहचान हमें समय रहते कर लेनी चाहिए। क्योंकि यदि पहचान कर ली गई तो इसके खतरे को काफी कम किया जा सकता है।
छाती में दबाव
यदि आपको छाती में अचानक से काफी दबाव और असहज जैसा अनुभव होता है तो आपको हार्ट के लिए सावधान हो जाना चाहिए।
चक्कर आना
खड़े या बैठे हुए अचानक चक्कर आना हार्ट की खराब हालत को दर्शाता है। क्योंकि ब्लड प्रेशर में अचानक आई कमी चक्कर का कारण बनती है।
थकान महसूस होना
यदि आप अनावश्यक थकान महसूस कर रहे हैं तो आपको हार्ट की हेल्थ के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है। आपको 10 दिन से लेकर 1 महीने तक लगातार थकान होती है, तो हार्ट अटैक आपके काफी करीब है।
चैस्ट पेन
यदि आपकी छाती में दर्द और जलन की समस्या हो रही है, तो यह आपको हार्ट अटैक का इशारा हो सकता है।
तेज हार्टबीट
यदि आपकी धड़कन अचानक काफी तेज हो गई है तो आपको हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। क्योंकि हार्ट में ब्लड की कम सप्लाई तेज हार्टबीट का कारण होती है।
बचाव के उपाय
आपको यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो बिना देर किए आप डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि इनको इग्नोर करना आपका जान पर भारी पड़ सकता है।
Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम को पानी के लिए गंदा खेल खेलेगी माही, राही के साथ होगा ये बड़ा हादसा
इस मंदिर में शूट हुई है पुष्पा 2, रहस्यों से भरा है इतिहास, अल्लू अर्जुन को भी नहीं होगा पता
कैसे पड़ा भारतीयों के फेवरेट स्नैक्स ब्रांड का नाम ''हल्दीराम'', अब ये विदेशी बनाना चाहते हैं अपना
करोड़ों किसानों को तोहफा, अब बिना गारंटी के मिलेगा इतने लाख का लोन
Hubble की इन 5 तस्वीरों में देखिये Nebula का खूबसूरत संसार, हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited