हार्ट अटैक से 7 दिन पहले शरीर देता है से 5 संकेत, नजरअंदाज करना बन सकता है जानलेवा

हार्ट अटैक आपको अचानक से मौत के मुंह में नहीं ले जाता है, बल्कि इसके शुरूआती संकेत आपको महीनों पहले दिखने लगते हैं। आज हम आपको हार्ट अटैक के ऐसे 5 संकेत बताने जा रहे हैं, जो 7 दिन पहले हमें दिखाई देते हैं।

01 / 07
Share

मौत की वजह

आज हार्ट अटैक दुनिया भर में एक मौत की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं। यही कारण है कि इसकी पहचान हमें समय रहते कर लेनी चाहिए। क्योंकि यदि पहचान कर ली गई तो इसके खतरे को काफी कम किया जा सकता है।

02 / 07
Share

छाती में दबाव

यदि आपको छाती में अचानक से काफी दबाव और असहज जैसा अनुभव होता है तो आपको हार्ट के लिए सावधान हो जाना चाहिए।

03 / 07
Share

चक्कर आना

खड़े या बैठे हुए अचानक चक्कर आना हार्ट की खराब हालत को दर्शाता है। क्योंकि ब्लड प्रेशर में अचानक आई कमी चक्कर का कारण बनती है।

04 / 07
Share

थकान महसूस होना

यदि आप अनावश्यक थकान महसूस कर रहे हैं तो आपको हार्ट की हेल्थ के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है। आपको 10 दिन से लेकर 1 महीने तक लगातार थकान होती है, तो हार्ट अटैक आपके काफी करीब है।

05 / 07
Share

चैस्ट पेन

यदि आपकी छाती में दर्द और जलन की समस्या हो रही है, तो यह आपको हार्ट अटैक का इशारा हो सकता है।

06 / 07
Share

तेज हार्टबीट

यदि आपकी धड़कन अचानक काफी तेज हो गई है तो आपको हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। क्योंकि हार्ट में ब्लड की कम सप्लाई तेज हार्टबीट का कारण होती है।

07 / 07
Share

बचाव के उपाय

आपको यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो बिना देर किए आप डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि इनको इग्नोर करना आपका जान पर भारी पड़ सकता है।