​Weight Loss के लिए बेस्ट है सेलेब्स की ये खास लो कैलोरी मील्स, देखें सीक्रेट रेसिपी​

Bollywood celebs secret weight loss meals

01 / 05
Share

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा के कातिल फिजिक का दीवाना हर कोई है। फिट बॉडी के लिए मलाइका फल, इडली, उपमा, ब्रेड टोस्ट, सफेद अंडे, उबली और रोस्टेड सब्जियां खाना पसंद करती हैं। इसी के साथ प्री और पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक के तौर पर मलाइका स्मूदी और नेचुरल जूस पीती हैं।

02 / 05
Share

कैटरीना कैफ

इंटेंस वर्कआउट के साथ कैटरीना डाइट पर भी बहुत फोकस करती हैं। फिट बॉडी के लिए कैट मैक्रोबायोटिक डाइट लेती हैं, जिसमें कार्ब्स न के बराबर होते हैं। खाने में कैटरीना को सीरियल, ओटमील, ग्रिल्ड फिश, सूप, सब्जियां, ब्राउन ब्रेड पसंद है।

03 / 05
Share

सारा अली खान

वेट लॉस के लिए सारा अली खान ने खास डाइट फॉलो की थी। सारा जैसा वजन कम करने के लिए आप अपनी डाइट में फल, सब्जी, तोफू, सलाद, फलियां और दाल शामिल कर सकते हैं।

04 / 05
Share

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल मॉम करीना कपूर खान खाने में घर की बनी साधारण मील्स लेती हैं। हेल्दी ड्रिंक्स के साथ खिचड़ी, ज्वार, बाजरा और रागी उन्हें काफी पसंद हैं।

05 / 05
Share

भूमि पेडनेकर

खतरनाक वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भूमि पेडनेकर की सीक्रेट मील में म्यूजली, छाछ, फल, दाल, सब्जियां, फिश, सलाद और उबले अंडे शामिल हैं।