Weight Loss के लिए बेस्ट है सेलेब्स की ये खास लो कैलोरी मील्स, देखें सीक्रेट रेसिपी
Bollywood celebs secret weight loss meals
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा के कातिल फिजिक का दीवाना हर कोई है। फिट बॉडी के लिए मलाइका फल, इडली, उपमा, ब्रेड टोस्ट, सफेद अंडे, उबली और रोस्टेड सब्जियां खाना पसंद करती हैं। इसी के साथ प्री और पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक के तौर पर मलाइका स्मूदी और नेचुरल जूस पीती हैं।
कैटरीना कैफ
इंटेंस वर्कआउट के साथ कैटरीना डाइट पर भी बहुत फोकस करती हैं। फिट बॉडी के लिए कैट मैक्रोबायोटिक डाइट लेती हैं, जिसमें कार्ब्स न के बराबर होते हैं। खाने में कैटरीना को सीरियल, ओटमील, ग्रिल्ड फिश, सूप, सब्जियां, ब्राउन ब्रेड पसंद है।
सारा अली खान
वेट लॉस के लिए सारा अली खान ने खास डाइट फॉलो की थी। सारा जैसा वजन कम करने के लिए आप अपनी डाइट में फल, सब्जी, तोफू, सलाद, फलियां और दाल शामिल कर सकते हैं।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल मॉम करीना कपूर खान खाने में घर की बनी साधारण मील्स लेती हैं। हेल्दी ड्रिंक्स के साथ खिचड़ी, ज्वार, बाजरा और रागी उन्हें काफी पसंद हैं।
भूमि पेडनेकर
खतरनाक वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भूमि पेडनेकर की सीक्रेट मील में म्यूजली, छाछ, फल, दाल, सब्जियां, फिश, सलाद और उबले अंडे शामिल हैं।
IND vs AUS दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited