कैल्शियम में दूध-दही से बहुत आगे हैं ये 5 चीजें, खाते ही हड्डियों का खोखला ढांचा भी बनेगा फौलाद
Calcium Rich foods for Bone Health: हड्डियां हमारे शरीर का मूलभूत ढांचा होती हैं, इसलिए उनकी मजबूती बहुत जरूरी है। आज हम आपको कैल्शियम से भरपूर 5 ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाती हैं।
कैल्शियम से भरपूर डाइट
हमारे शरीर के लिए कैल्शियम कितना जरूरी होता है, इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं, कि यह न केवल हमारी हड्डियों को मजबूत करता है। बल्कि यह हमारी नसों और मांसपेशियों को भी ताकत देता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे फूडस् जो आपको भरपूर कैल्शियम देते हैं।
मिल्क प्रोडक्ट्स
बात जब कैल्शियम की आती है, तो लोग मिल्क प्रोडक्ट्स को ही बेस्ट मानते हैं। लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जो कैल्शियम में दूध-दही से भी आगे हैं।
चिया सीड्स
कैल्शियम की पूर्ति के लिए आप अपनी डाइट में चिया सीड्स को शामिल कर सकते हैं। इससे आपको प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड भी मिलता है।
राजगिरा
राजगिरा एक ऐसा अनाज है, जो कैल्शियम से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम के अलावा आयरन भी पाया जाता है, जो हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
कद्दू के बीज
1-2 चम्मच कद्दू के बीज आपकी कैल्शियम की मात्रा को पूरा करने के लिए पर्याप्त हैं। इसे आप रात भर भिगोकर रख दें और सुबह इसका सेवन करें।
मोरिंगा
मोरिंगा के पत्तों में दूध के कई गुना ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है, इसका सेवन आप पाउडर के रूप में कर सकते हैं।
सफेद तिल
आपको बता दें कि सफेद तिल में दूध से 8 गुना ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है। इसे आप 1-2 की मात्रा में कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, दिग्गजों की टीम में किन-किन को मिला मौका
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर MI सहित इन टीमों की नजर, IPL से कमा चुके हैं इतना करोड़
Top 7 South Gossips 19 November: 15 साल के रिलेशन को शादी में बदलेगी कीर्ति सुरेश, सोने की साड़ी पहनेगी शोभिता धुलिपाला
ना Google, ना Microsoft, इस कंपनी ने IIM में MBA स्टूडेंट्स को दिए सबसे ज्यादा जॉब ऑफर
माइंड रिलैक्स करने के लिए रोज बस 10 मिनट करें ये आसान योग, एंग्जायटी-तनाव की हो जाएगी परमानेंट छुट्टी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited