वरदान से कम नहीं है चंदन का तिलक, सिरदर्द को दूर कर दिमाग को रखता है ठंडा

Chandan Ke Fayde in Hindi: धार्मिक मान्यता है कि चंदन का तिलक लगाने वाले घर में अन्न-धन पर्याप्त मात्रा में रहते हैं और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। वहीं स्वास्थ्य के नजरिए से भी चंदन के फायदे गिनाए जाते हैं। अनिद्रा, तनाव, सिरदर्द व बुखार जैसी बीमारियों को दूर करने में चंदन का तिलक बहुत सहायक माना जाता है।

सिरदर्द में राहत
01 / 07

सिरदर्द में राहत

दोनों भौंहों के बीच में चंदन का तिलक लगाने से सिरदर्द की समस्या से राहत मिलती है!

बुखार में राहत
02 / 07

बुखार में राहत

अगर किसी व्यक्ति को बुखार है तो उसे चंदन का तिलक लगाना चाहिए। इससे हमारी तंत्रिकाएं शांत होती हैं और शरीर को शीतलता मिलती है।

सकारात्मकता का संचार
03 / 07

सकारात्मकता का संचार

चंदन का टीका लगाने से शारीरिक तापमान कम रहता है। चंदन लगाने से शरीर में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है।

त्वचा को लाभ
04 / 07

त्वचा को लाभ

चंदन के पाउडर, तेल और इसकी लकड़ी में ऐसे करीब 125 कंपाउंड्स होते हैं, जो हमारी त्वचा को सौम्य बनाते हैं।

त्वचा की जलन शांत
05 / 07

त्वचा की जलन शांत

चंदन प्राकृतिक तौर पर ठंडक प्रदान करने वाला होता है। इसे प्रयोग से त्वचा की जलन शांत होती है।

शरीर का तापमान
06 / 07

शरीर का तापमान

जिन लोगों को अनिद्रा और तनाव की समस्या हमेशा रहती है उन्हें माथे के बीच में चंदन लगाना चाहिए। चंदन का तिलक लगाने से शरीर का तापमान बैलेंस रहता है।

संकल्प शक्ति को मजबूती
07 / 07

संकल्प शक्ति को मजबूती

मानसिक एकाग्रता के साथ चंदन का तिलक संकल्प शक्ति को भी मजबूत करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited