होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats

अगर आपके घर में भी चूहों का आतंक बढ़ गया है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। इन घरेलू नुस्खे की मदद से चूहे बिना मरे घर से भाग जाएंगे।

चूहों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक चूहों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
01 / 06
Share

चूहों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

घर की कितनी भी साफ-सफाई कर लें, लेकिन स्टोर रूम में या किचन में चूहे आ ही जाते हैं। अगर घर में चूहे आ जाए, तो यह न केवल सामान को खराब करते हैं और साथ ही कपड़े भी काट देते हैं। इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। रैट किल खाने के बाद ये घर के किसी कोने में मर जाते हैं जिसकी वजह से परेशानी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से इन्हें बिना मारे घर से भगाया जा सकता है।

लहसुन लहसुन
02 / 06
Share

लहसुन

चूहों को भगाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन की कलियां पीसकर एक घोल तैयार कर सकते हैं, जिसे पानी में मिलाकर घर के उन स्थानों पर छिड़कें जहां चूहे अक्सर आते हैं। इसकी गंध से सारे चूहे भाग जाएंगे।

03 / 06
Share

प्याज

इसके लिए प्याज का रस निकाल लें और इन्हें स्प्रे बॉटल में भरकर घर के उन कोनों में स्प्रे करें जहां चूहे आते हैं।

04 / 06
Share

काली मिर्च

चूहों को घर से भगाने के लिए आप काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप काली मिर्च को पाउडर को घर के कोनों में छिड़क सकते हैं। या फिर काली मिर्च के दाने को कपड़े में बांधकर उन स्थानों पर रखें जहां चूहे आते हैं।

05 / 06
Share

बेकिंग सोडा

चूहों के लिए बेकिंग सोडा जहरीला साबित होता है। इसे खाते ही चूहों को गैस बनने लगती हैं, जिससे वो बेचैन होकर भागने लगते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा को आटा या चीनी के साथ मिलाकर उन जगहों पर रखें जहां चूहे आते हैं।

06 / 06
Share

पिपरमेंट ऑयल

इसके लिए आप पिपरमिंट ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें और घर के कोनों में छिड़के। इसकी तेज गंध से चूहे बिना मरे भाग जाएंगे।