गेहूं-रागी नहीं, इस काले फल के आटे की रोटी पिघलाएगी मोम की तरह चर्बी, महीनेभर में पिचकेगी लटकती तोंद
अगर आप भी वजन कम करने के लिए हेल्दी रोटी का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि एक काले फल की आटे की रोटी खाने से आपको बहुत लाभ मिल सकता है। इस आटे की रोटी के आगे गेहूं-रागी भी फेल हैं।
चर्बी पिघलाने वाली रोटी
आपने अक्सर देखा वजन घटाने के लिए लोग अपने रेगुलर आटे की रोटी छोड़ अन्य अनाजों की रोटी खाना शुरू कर देते हैं। क्योंकि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि गेहूं के आटे की तुलना में रागी, बाजरा या ज्वार के आटी रोटी ज्यादा पोषण से भरपूर और फायदेमंद होती हैं। ये पेट को लंबे समय तक भरा रखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा काला फल है जिसके आटे की रोटी खाकर भी आप तेजी से शरीर की चर्बी पिघला सकते हैं। यहां जानें इस चमत्कारी आटे के बारे में....
पोषण का पावरहाउस
आपको बता दें जिस काले फल के आटे की रोटी की हम बात कर रहे हैं, वह पोषण से भरपूर होता है। इसमें फाइबर, फैट्स और प्रोटीन के साथ-साथ कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं।
बढ़ाए मेटाबॉलिज्म
जब आप इस आटे की रोटी का सेवन करते हैं, तो यह आपके मेटाबॉलिज्म को कई गुणा बढ़ा देता है। आपका मेटाबॉलिज्म जितना बेहतर तरीके से और तेज काम करेगा, आपकी शरीर की चर्बी उतनी ही तेजी से पिघलेगी।
पेट को रखे भरा
पोषण से भरपूर इस रोटी को खाने के बाद आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इसे खाने से आपकी भूख कंट्रोल रहती है और अनहेल्दी फूड्स खाने की क्रेविंग भी नहीं होती। इस तरह यह शरीर के स्वस्थ वजन को बनाए रखने में मदद करती है।
कौन से काले फल का है ये आटा
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह कुछ और नहीं बल्कि नारियल आटे की रोटी है। नारियल पोषण का पावरहाउस है और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे सुखाकर इसका आटा तैयार किया जाता है, जिसकी रोटी बनाकर खाई जा सकती है। इस रोटी को खाने से वजन कंट्रोल रखने में बहुत मदद मिलती है।
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited