जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगे ये फूड्स, जड़ से खत्म होगी घुटनों के दर्द की समस्या

शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना मतलब कई बीमारियों को एक साथ दावत। यूरिक एसिड के बढ़ने से जोड़ों में दर्द से लेकर किडनी तक की कई दिक्कतें हो सकती हैं। आज हम ऐसे कुछ खाने वाली चीजों के बारे में जानेंगे जो यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद करती हैं।

01 / 07
Share

यूरिक एसिड

जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है तो इसे हाइपरयूरीसिमिया कहते हैं। पारिवारिक इतिहास के अलावा खराब जीवनशैली, ज्यादा वजन और कुछ दवाइयां भी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकती हैं। इससे किडनी, हार्ट और लिवर पर भी खराब प्रभाव पड़ता है। आइए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं जो यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मददगार हैं।

02 / 07
Share

मोटे अनाज

कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स जैसे ओट्स, बाजरा, जौ जैसे अनाजों में बहुत अच्छी मात्रा में फाइबर होता है। भोजन में फाइबर यूरिक लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है।

03 / 07
Share

फल

फल और खास तौर पर सिट्रस फलों का सेवन यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है। बहुत ज्यादा मीठे फलों से परहेज करना चाहिए, क्योंकि फलों में पाया जाने वाला फ्रक्टोज यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है। संतरे, मौसंबी, अनन्नास और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों में भरपूर विटामिन सी पाया जाता है और इनमें फ्रक्टोज भी कम होता है।

04 / 07
Share

सब्जियां

सब्जियों में प्राकृतिक रूप से भरपूर फाइबर होता है और इनमें शुगर भी नहीं होती है। फाइबर यूरिक एसिड को कम करने में मदद करता है। सब्जियों में खासतौर पर गोभी, ब्रोकली, कद्दू और टमाटर जैसी सब्जियां यूरिक एसिड कम करने में कारगर होती हैं।

05 / 07
Share

कॉफी

यूरिक एसिड कम करने के लिए कॉफी भी बेहद शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कॉफी शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने की दर को बढ़ा देता है, जिससे शरीर में यूरिक एसिड जमा नहीं हो पाता।

06 / 07
Share

ग्रीन टी

ग्रीन टी भी यूरिक एसिड को कम करने के लिए जाना जाता है। साथ में ये इससे जोड़ों में होने वाली सूजन में भी कुछ सुधार करता है। ग्रीन टी में पाए जाने वाले पॉलीफेनॉल्स खून में यूरिक एसिड के स्तर को कम करते हैं।

07 / 07
Share

पानी

भरपूर मात्रा में पानी का सेवन भी यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकता है। दिन में 5 गिलास पानी पीने से शरीर में जमा यूरिक एसिड पेशाब के रास्ते बाहर आ जाता है। इससे किडनी की सेहत भी बनी रहती है।