क्या दवाई खाकर करण जौहर ने कम किया है वजन, क्यों इंटरनेट पर मचा है इतना हल्ला

करण जौहर का वेट लॉस इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि करण जौहर ने वेट लॉस के लिए किसी दवाई का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

01 / 06
Share

करण जौहर का वेट लॉस

बॉलीवुड के जाने माने निर्माता और निर्देशक करण जौहर अपने नए लुक को लेकर आज चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके वेट लॉस को लेकर लोगों में चर्चा है कि उन्होंने वजन कम करने के लिए किसी तरह की दवाई का सहारा लिया है। क्या आप जानते हैं कि करण जौहर ने कैसे वेट लॉस किया और कितना सुरक्षित है ये तरीका?

02 / 06
Share

कहां से शुरू हुई चर्चा?

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स में वेट लॉस के इस तरीके को लेकर चर्चा की गई। जिसकी वजह से करण जौहर का वेट लॉस भी चर्चा में बना हुआ है।

03 / 06
Share

क्या है वेट लॉस का तरीका?

वेट लॉस के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल करने की चर्चा की जाती है। जिसका इस्तेमाल डायबिटीज के रोगी शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।

04 / 06
Share

वेट लॉस का जादुई उपाय

वेट लॉस के लिए ओज़ेम्पिक तकनीक को एक जादूई तरीका भी कहा जा सकता है। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इसके परिणाम काफी अल्पकालिक (कम समय के लिए) होते हैं।

05 / 06
Share

क्या है ओजेम्पिक दवाई?

ओज़ेम्पिक एक डायबिटीज के लिए काम करने वाली वाली लॉग टर्म यूज दवाई है। जिसका मतलब है कि यह आपके शरीर में धीरे-धीरे अवशोषित होती है। जो आपके शुगर लेवल को काफी तेजी से गिरा देती है। जो आपको वेट लॉस में हेल्प करती है।

06 / 06
Share

इंटरनेट पर चर्चा

करण जौहर का नया लुक उनके वेट लॉस के लिए भी चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन आपको बता दें कि इस बारे में करण जौहर की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है।