दाल चावल खाने के क्या फायदे हैं, जानें लंच की जगह डिनर में क्यों शामिल करना चाहिए ये मेन्यू

Dal Chawal Khane Ke Benefits: दाल चावल सभी का पसंदीदा खाना है। ये खाने में लाइट होता है लेकिन अक्सर दुविधा होती है कि इसे लंच में खाया जाए या डिनर में। यहां जानें कि दाल चावल खाने के क्या फायदे हैं और क्यों इसे आयुर्वेद में भी बेहतरीन फूड ऑप्शन माना गया है।

01 / 05
Share

पचने में आसान

दाल चावल को पचाना आसान होता है। इसलिए बच्चों के भी शुरुआती खाने में इसे शामिल किया जाता है।

02 / 05
Share

नींद आती है अच्छी

कई रिसर्च ये दिखाती हैं कि दाल चावल खाने अच्छी नींद आती है। दरअसल हल्के मसाले होने की वजह से ये पेट में परेशानी नहीं करता तो भारीपन महसूस नहीं होता।

03 / 05
Share

वेट लॉस

अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं तो दाल और चावल की कंबाइंड डाइट को अपने खाने में शामिल कर सकते हैं। ये आपको पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होने देगा।

04 / 05
Share

मजबूत हड्डियां

दाल और चावल से मिलने वाले प्रोटीन और मिनरल्स से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इस वजह से सभी उम्र के लोगों को दाल चावल खाने की सलाह दी जाती है।

05 / 05
Share

कब खाएं

दाल चावल में पानी की मात्रा ज्यादा और मसालों की मात्रा कम रहने की वजह से इनको डिनर में लेने की सलाह ज्यादा दी जाती है। इसके साथ बेहतर होगा कि रोटी खाने से परहेज करें।