दाल चावल खाने के क्या फायदे हैं, जानें लंच की जगह डिनर में क्यों शामिल करना चाहिए ये मेन्यू
Dal Chawal Khane Ke Benefits: दाल चावल सभी का पसंदीदा खाना है। ये खाने में लाइट होता है लेकिन अक्सर दुविधा होती है कि इसे लंच में खाया जाए या डिनर में। यहां जानें कि दाल चावल खाने के क्या फायदे हैं और क्यों इसे आयुर्वेद में भी बेहतरीन फूड ऑप्शन माना गया है।
पचने में आसान
दाल चावल को पचाना आसान होता है। इसलिए बच्चों के भी शुरुआती खाने में इसे शामिल किया जाता है।
नींद आती है अच्छी
कई रिसर्च ये दिखाती हैं कि दाल चावल खाने अच्छी नींद आती है। दरअसल हल्के मसाले होने की वजह से ये पेट में परेशानी नहीं करता तो भारीपन महसूस नहीं होता।
वेट लॉस
अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं तो दाल और चावल की कंबाइंड डाइट को अपने खाने में शामिल कर सकते हैं। ये आपको पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होने देगा।
मजबूत हड्डियां
दाल और चावल से मिलने वाले प्रोटीन और मिनरल्स से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इस वजह से सभी उम्र के लोगों को दाल चावल खाने की सलाह दी जाती है।
कब खाएं
दाल चावल में पानी की मात्रा ज्यादा और मसालों की मात्रा कम रहने की वजह से इनको डिनर में लेने की सलाह ज्यादा दी जाती है। इसके साथ बेहतर होगा कि रोटी खाने से परहेज करें।
पाकिस्तान को मिला नया अफरीदी, पहले ही मैच में मचा दिया तहलका
शौर्य सिन्हा ने CLAT 2025 में पाई AIR 39, बताया अपनी पढ़ाई का तरीका
बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, कोहली रह जाएंगे मीलों पीछे
गौहर खान की नई कार देखी या नहीं, उन्हीं के जितनी है खूबसूरत
किडनी फेलियर के खतरे की घंटी हैं शरीर में दिख रहे ये लक्षण, जल्दी पहचान से बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited