इस खतरनाक वायरस की वजह से होता है डेंगू बुखार, बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान - ये गलती पड़ सकती है भारी

डेंगू बुखार एक खतरनाक वायरस की वजह से होता है, जो एक खास प्रजाती है के मच्छर के काटने से फैलता है। बहुत से लोग यह अक्सर पूछते भीं हैं कि डेंगू बुखार किस वायरस की वजह से होता है, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

01 / 05
Share

​डेंगू बुखार का वायरस

बरसात का मौमस अपने अंतिम चरम है। जैसे-जैसे बरसात का मौसम खत्म खत्म हो रहा है देशभर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ रहा है। हाल ही में डेंगू के कई मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुछ लोगों की डेंगू की वजह से मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। अक्सर लोग एक सवाल काफी पूछते हैं कि डेंगू बुखार किस वायरस की वजह से होता है। डेंगू मच्छर किस मच्छर के काटने और किस वायरस की वजह से व्यक्ति को डेंगू फीवर होता है, यहां जानें..

02 / 05
Share

​किस मच्छर के काटने से होता है डेंगू

आपको बता दें कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। जब यह मच्छर किसी डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को काटता है, तो मच्छर संक्रमित हो जाता है। उसके बाद जब ये एडीज मच्छर अन्य व्यक्तियों को काटते हैं, तो इससे दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है।

03 / 05
Share

​किस वायरस से होता है डेंगू

डेंगू बुखार डेंगू वायरस (DENV) की वजह से होता है। यह वायरस फ्लेविविरिडे परिवार के फ़्लेविवायरस वंश से संबंधित है। डेंगू वायरस चार अलग-अलग सीरोटाइप में होता है: DENV-1, DENV-2, DENV-3, और DENV-4।

04 / 05
Share

​कब दिखते हैं डेंगू के लक्षण

जब किसी व्यक्ति को डेंगू संक्रमित मच्छर काट लेता है, तो इसके लक्षण आमतौर पर 3-10 दिन बाद दिखाई दे सकते हैं। शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं, बाद में यह गंभीर हो जाते हैं। डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को बहुत तेज बुखार चढ़ता है और पूरे शरीर में दर्द होता है।

05 / 05
Share

​डेंगू से बचाव जरूरी

डेंगू बुखार कुछ मामलों में बहुत खतरनाक हो सकता है। इसकी वजह से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें मच्छरों के संपर्क में आने से बचें। मच्छर दानी लगाकर सोएं। पूरी बाजू के कपड़े और पेंट पहनें। शाम होने पर घर से बाहर कम निकलें। साथ ही, मच्छर भगाने की मशीन आदि लगाकर सोएं। खिड़की-दरवाजे बंद रखने की कोशिश करें।