डाइट में शामिल करें ये आहार, हफ्तेभर में शरीर बन जाएगा फौलाद

Diet Plan For Weight loss, Muscles Gain: यदि लगातार एक्सरसाइज और डाइट प्लान फॉलो करने के बाद भी आपकी बॉडी नहीं बन रही है, तो ऐसे में यहां हम आपके लिए एक खास डाइट प्लान लेकर आए हैं। लगातार इसका सेवन कर आप वजन कम करने के साथ मसल्स गेन कर सकते हैं।

01 / 07
Share

बॉडी बिल्डिंग का क्रेज

आजकल युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके लिए वह जिम में घंटो पसीना बहाते हैं और तरह-तरह के डाइट प्लान फॉलो करते हैं, लेकिन उस हिसाब से मसल्स गेन नहीं हो पाता।और पढ़ें

02 / 07
Share

न करें इसका सेवन

वहीं कुछ लोग तेजी से मसल्स गेन करने के लिए गेनर या प्रोटीन शेक पीते। आपको बता दें इससे जितनी तेजी से मसल्स गेन होता है, उतनी ही तेजी से गिरता भी है। साथ ही यह अपने साइड इफेक्ट्स भी छोड़ जाता है।और पढ़ें

03 / 07
Share

तेजी से होगा मसल्स गेन

ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे, जिसे अपनी डाइट में शामिल कर आप तेजी से मसल्स गेन कर सकते हैं।और पढ़ें

04 / 07
Share

अंडा

पोषक तत्वों से भरपूर अंडा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह मसल्स को मबूत बनाने के साथ तेजी से गेन करने में सहायक होता है।और पढ़ें

05 / 07
Share

सोयाबीन बरी

प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन की बरी बॉडी बिल्डिंग के लिए किसी जादू से कम नहीं है। ऐसे में अपने डाइट प्लान में सोयाबीन को जरूर शामिल करें। आप इससे बने आहार का भी सेवन कर सकते हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

बनाना शेक

पोषक तत्वों से भरपूर केला वजन बढ़ाने व तेजी से मसल्स गेन करने में सहायक होता है। दूध में मिलाकर इसका सेवन करने से इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं।और पढ़ें

07 / 07
Share

ब्राउन ब्रेड सैंडविच

इसके अलावा आप एक्सरसाइज के बाद ब्राउन ब्रेड से बने सैंडविच को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। बता दें इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो तेजी से आपके मसल्स को बढ़ाने में कारगार होता है।और पढ़ें