डाइट में शामिल करें ये आहार, हफ्तेभर में शरीर बन जाएगा फौलाद
Diet Plan For Weight loss, Muscles Gain: यदि लगातार एक्सरसाइज और डाइट प्लान फॉलो करने के बाद भी आपकी बॉडी नहीं बन रही है, तो ऐसे में यहां हम आपके लिए एक खास डाइट प्लान लेकर आए हैं। लगातार इसका सेवन कर आप वजन कम करने के साथ मसल्स गेन कर सकते हैं।
बॉडी बिल्डिंग का क्रेज
आजकल युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके लिए वह जिम में घंटो पसीना बहाते हैं और तरह-तरह के डाइट प्लान फॉलो करते हैं, लेकिन उस हिसाब से मसल्स गेन नहीं हो पाता।और पढ़ें
न करें इसका सेवन
वहीं कुछ लोग तेजी से मसल्स गेन करने के लिए गेनर या प्रोटीन शेक पीते। आपको बता दें इससे जितनी तेजी से मसल्स गेन होता है, उतनी ही तेजी से गिरता भी है। साथ ही यह अपने साइड इफेक्ट्स भी छोड़ जाता है।और पढ़ें
तेजी से होगा मसल्स गेन
ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे, जिसे अपनी डाइट में शामिल कर आप तेजी से मसल्स गेन कर सकते हैं।और पढ़ें
अंडा
पोषक तत्वों से भरपूर अंडा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह मसल्स को मबूत बनाने के साथ तेजी से गेन करने में सहायक होता है।और पढ़ें
सोयाबीन बरी
प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन की बरी बॉडी बिल्डिंग के लिए किसी जादू से कम नहीं है। ऐसे में अपने डाइट प्लान में सोयाबीन को जरूर शामिल करें। आप इससे बने आहार का भी सेवन कर सकते हैं।और पढ़ें
बनाना शेक
पोषक तत्वों से भरपूर केला वजन बढ़ाने व तेजी से मसल्स गेन करने में सहायक होता है। दूध में मिलाकर इसका सेवन करने से इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं।और पढ़ें
ब्राउन ब्रेड सैंडविच
इसके अलावा आप एक्सरसाइज के बाद ब्राउन ब्रेड से बने सैंडविच को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। बता दें इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो तेजी से आपके मसल्स को बढ़ाने में कारगार होता है।और पढ़ें
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited