चाय बनाते समय भूलकर न डालें ये चीज, शरीर में जाकर करेगी जहर का काम, खतरनाक बीमारियों का बना देगी मरीज

चाय तो हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन इसे सही तरीके से बनाना और पीना बहुत जरूरी है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी चाय को स्वादिष्ट और सेहतमंद बना सकते हैं। लेकिन चाय बनाते समय कुछ गलतियां आपको बीमार बना सकती हैं।

01 / 06
Share

चाय बनाते समय न करें ये गलती

चाय हमारे दिन की शुरुआत और बातचीत का हिस्सा बन चुकी है। सुबह उठते ही या दोस्तों के साथ बैठकर गपशप करते हुए चाय पीना हम सबको अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय बनाते समय की गई कुछ गलतियाँ इसे सेहत के लिए नुकसानदायक बना सकती हैं? चलिए, जानें कि चाय बनाते समय किन चीजों से बचना चाहिए।

02 / 06
Share

ज्यादा दूध और चाय पत्ती न डालें

दूध वाली चाय तो लगभग हर घर में बनती है, लेकिन अगर आप चाय पत्ती और दूध को जरूरत से ज्यादा उबालते हैं, तो चाय अम्लीय (एसिडिक) हो जाती है। इससे पेट में गैस, एसिडिटी और पाचन की दिक्कत हो सकती है। कोशिश करें कि चाय पत्ती कम डालें और दूध को हल्के से उबालें। इससे चाय का स्वाद भी अच्छा रहेगा और पेट भी ठीक रहेगा।

03 / 06
Share

बहुत ज्यादा चीनी मत डालिए

चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए कई लोग उसमें ज्यादा चीनी डालते हैं। लेकिन सोचिए, इतनी चीनी आपके शरीर में क्या कर रही होगी? इससे मोटापा बढ़ सकता है और डायबिटीज का खतरा भी होता है। अगर हो सके तो चीनी कम करें या उसकी जगह शहद का इस्तेमाल करें। इससे आपकी चाय भी स्वादिष्ट बनेगी और सेहत पर बुरा असर भी नहीं पड़ेगा।

04 / 06
Share

दूध वाली चाय में गुड़ डालने से बचें

गुड़ सेहत के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन इसे दूध वाली चाय में मिलाना सही नहीं है। इससे चाय का स्वाद तो बिगड़ता ही है, साथ ही पेट में गैस और अपच जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं। अगर आपको गुड़ वाली चाय पसंद है, तो इसे काली चाय या हर्बल चाय में मिलाएं।

05 / 06
Share

4

06 / 06
Share

5