Side Effects of Fox Nut: इन 5 लोगों को फायदे की जगह नुकसान करता है मखाना, खाने से बढ़ सकती है बीमारी

Side Effects of Makana: सेहत के लिए मखाने के लाभ के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को मखाना फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है। आइए जानते हैं किन 5 लोगों को मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए।

01 / 07
Share

हेल्दी स्नैक्स

मखाने को सबसे हेल्दी स्नैक्स में से एक माना जाता है। जिसका कारण इसमें मिलने वाला कैल्शियम, फाइबर, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे तत्व हैं।

02 / 07
Share

ये लोग कभी न खाएं मखाने

अगली स्लाइड्स मे हम आपको 5 ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे मखाने का सेवन कभी नहीं करना चाहिए। इससे उनकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

03 / 07
Share

किडनी स्टोन के मरीज

किडनी में स्टोन होने पर लोगों को मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि मखाने में कैल्शियम की मात्रा भरपूर पाई जाती है। जो स्टोन के साइज को बढ़ा सकती है।

04 / 07
Share

दस्त होने पर

फाइबर से भरपूर मखाना दस्त के दौरान आपकी समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है। इसलिए दस्त होने पर आपको मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए।

05 / 07
Share

ब्लड शुगर कम होने पर

मखाना एक लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड है। जिसे खाने से हमारा शुगर लेवल कम होता है। इसलिए लो ब्लड शुगर के मरीज को मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए।

06 / 07
Share

गैस की समस्या होने पर

जिन लोगों को अक्सर गैस बनने की शिकायत रहती है, उन्हें अपनी डाइट में मखाने को शामिल नहीं करना चाहिए। फाइबर और प्रोटीन से भरपूर मखाना काफी देर में पचता है जो गैस बनने का कारण बन सकता है।

07 / 07
Share

स्किन एलर्जी होने पर

मखाने में स्टार्च की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो हमारी स्किन में एलर्जी को बढ़ा सकती है। इसलिए एलर्जी के मरीजों को मखाना न खाने की सलाह दी जाती है।