डाइजेशन को बर्बाद कर सकता है बारिश में चाय और पकौड़े खाने का शौक, जानिए इन्हें खाने के 5 बड़े नुकसान
बारिश का मौसम में चाय और पकौड़े का स्वाद भला किसे अपनी तरफ नहीं खींचता है। यदि आप इस स्वाद को लेने के शौकीन हैं तो आज के बाज इसे कभी मुड़ के भी नहीं देखेंगे। आइए जानते हैं चाय और पकौड़े खाने के 5 नुकसान..
चाय और पकौड़े खाने के नुकसान
हल्की बारिश की फुहारों में पार्टनर के साथ चाय का कप पकड़कर पकौड़े खाने को मिल जाएं तो लगता है कि दिन बन गया। लेकिन क्या आप जानते है कि आपका ये पसंदीदा फूड कॉम्बिनेशन आपकी सेहत को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। आइए जानते हैं चाय और पकौड़े खाने के नुकसान..
मोटापा
पकौड़े को तेल में डीप फ्राई किया जाता है, जिससे यह एक हाई कैलोरी फूड बन जाता है। यही कारण है कि बरसात में डेली चाय के साथ पकौड़े खाना आपको मोटापा की तरफ ले जा सकता है।
अपच
तेल की भरपूर मात्रा पकौड़े को पचने में मुश्किल बना देती है। इसके साथ चाय में मौजूद कैफीन की मात्रा पेट जलन और अपच को बढ़ा देती है। इसलिए चाय और पकौड़े साथ में खाने से आपको डाइजेशन की समस्या हो सकती है।
कोलेस्ट्रॉल
तेल में फ्राई पकौड़े खाने से हमारा कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है, जिससे हमें दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। रोजाना तेल से बनी चीजें खाने से हमारी धमनियों में प्लाक जमने लगता है।
डायबिटीज
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जब आप ज्यादा तली-भुनी चीजों का सेवन करते हैं, तो इससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। जिससे डायबिटीज जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए चाय के साथ पकौड़े का सेवन कम से कम करें।
कमजोर इम्यूनिटी
चाय के साथ पकौड़े खाने से हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है, जिससे हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। जिसके कारण हमारी इम्यूनिटी कमजोर होती जाती है।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
पाकिस्तान के स्कूलों में अंग्रेजी कैसे पढ़ाई जाती है, जानकर हिल जाएगा माथा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड
15 नवंबर का दिन है खास, विराट ने तोड़ा था गॉड ऑफ क्रिकेट का रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम इंडिया के खेमे से आई बुरी खबर
बिना मेडिकल टेस्ट घर बैठे पता करें हार्ट में ब्लॉकेज, टल जाएगा Heart Attack जैसी गंभीर समस्या का खतरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited