शरीर में भूलकर भी न होने दें इस विटामिन की कमी, जल्दी आजाएगा बुढ़ापा, जवानी में ही सफेद हो जाएंगे बाल

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग कम उम्र में ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है। यहां जानें कौन से विटामिन की कमी से बाल सफेद होते हैं।

01 / 05
Share

सफेद बालों के पीछे का कारण

सेहतमंद रहने के लिए के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपके शरीर में पर्याप्त पोषण का स्तर बना रहे। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पोषण की कमी से सिर्फ शरीर में कमजोरी नहीं आती है, बल्कि यह आपको जल्दी बूढ़ा बनाने में भी योगदान देता है। कुछ ऐसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं जिसकी कमी से चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स के साथ-साथ उम्र से पहले बालों के सफेद होने की समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर आप कम उम्र में ही इस तरह के लक्षण नोटिस कर रहे हैं, तो आपको तुरंत इस विटामिन की जांच करानी चाहिए।

02 / 05
Share

जल्दी बुढ़ापा

आजकल लोगों के साथ यह काफी देखने को मिलता है कि वह कम उम्र में ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। उम्र से पहली ही उनके चेहरे की त्वचा लटकने लगती है और शरीर बाल भी सफेद होने लगते हैं। हालांकि, इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इसका एक बड़ा कारण शरीर में कुछ विटामिन की कमी भी है।

03 / 05
Share

विटामिन की कमी

शरीर में पोषण या विटामिन की कमी तब होती है जब हम पर्याप्त पोषण से भरपूर आहार नहीं लेते हैं। अनहेल्दी चीजों का सेवन अधिक करते हैं, तो इसकी वजह से शरीर में अन्य पोषक तत्वों का पोषण भी ठीक से नहीं हो पाता है। खराब डाइट और लाइफस्टाइल पोषण की कमी का सबसे बड़ा कारण है।

04 / 05
Share

कौन से विटामिन की कमी से बाल सफेद होते हैं

आपको बता दें कि बालों के सफेद होने के पीछे कई विटामिन जिम्मेदार हो सकते हैं। इनमें सबसे प्रमुख विटामिन सी, बी, आयरन जैसे पोषक तत्व सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विटामिन सी आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है और बी विटामिन लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। आयरन बालों ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बालों के रोम को जरूरी पोषण मिलता है।

05 / 05
Share

कैसे दूर करें इस विटामिन की कमी

पोषण की कमी को दूर करने के लिए आपको अपनी डाइट में सुधार करने की जरूरत है। खट्टे फल जैसे संतरा, आंवला, मौसमी, नींबू, अमरूद आदि फल शामिल करें इनमें विटामिन सी होता है। हरी-पत्तेदार सब्जियां पालक, मेथी, साग, रंग-बिरंगे फल, अंडे, मीट, चिकन आदि डाइट में शामिल करने से आपको भरपूर आयरन और विटामिन बी मिलेगा। गंभीर मामलों में आप डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्स ले सकते हैं।