सुबह उठने के बाद करें ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज, स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन होगा चुटकियों में दूर, दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरे
सुबह की कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। इन्हें अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें और देखिए कैसे चुटकियों में आपका तनाव गायब हो जाएगा। दिनभर एनर्जी से भरे रहेंगे और दिमाग भी कूल रहेगा। यहां जानें कुछ ऐसान ब्रीदिंग एक्सरसाइज..

ब्रीदिंग एक्सरसाइज से करें दिन की शुरुआत
क्या आपको भी सुबह उठते ही चिड़चिड़ापन और तनाव महसूस होता है? अगर हां, तो आपको अपनी दिनचर्या में कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज शामिल करनी चाहिए। यकीन मानिए, ये आसान और असरदार एक्सरसाइज न सिर्फ आपके मूड को ठीक करेंगी बल्कि पूरे दिन आपको तरोताजा और एनर्जी से भरा रखेंगी। जब मन खुश और दिमाग शांत रहेगा, तो हर काम में मन भी लगेगा। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ब्रीदिंग एक्सरसाइज जो आपकी सुबह को बना देंगी और स्ट्रेस को दूर कर देंगी।

गहरी श्वास (डीप ब्रीदिंग)
सुबह की शुरुआत गहरी श्वास लेने से करें। सीधे बैठें, आंखें बंद करें और नाक से गहरी सांस लें। कुछ सेकंड रोकें और धीरे-धीरे मुंह से सांस छोड़ें। इसे कम से कम 10 बार दोहराएं। ये आपकी फेफड़ों को ताजगी से भर देता है और दिमाग को सुकून देता है।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम
अनुलोम-विलोम बहुत ही फायदेमंद है। एक नासिका से सांस लें और दूसरी नासिका से छोड़ें। फिर विपरीत करें। इसे 5-10 मिनट तक करें। ये तकनीक मन को शांत करती है और नकारात्मक विचारों को दूर भगाती है।

कपालभाति प्राणायाम
सुबह की थकान और आलस दूर करने के लिए कपालभाति सबसे असरदार है। नाक से तेजी से सांस छोड़ें और पेट को अंदर की ओर खींचें। इसे 5 मिनट तक करें। शरीर की सारी विषैली चीजें बाहर निकल जाएंगी और एनर्जी से भरपूर महसूस होगा।

भ्रामरी प्राणायाम
भ्रामरी से दिमाग को आराम मिलता है। नाक से गहरी सांस लें और 'भ्ररर्र' जैसी ध्वनि करते हुए सांस छोड़ें। ये तनाव को कम करता है और मन को शांति प्रदान करता है।

उद्गीथ प्राणायाम
सुबह-सुबह 'ओम' का उच्चारण करते हुए गहरी सांस लें और छोड़ें। इसे 7 बार दोहराएं। यह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और दिनभर उत्साह बनाए रखता है।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

थके हुए यात्रियों को मिलेगा आराम, DMRC ने कर दिया पॉड होटल का इंतजाम

थोड़ी सी फिजिकल एक्टिविटी करने में ही फूल जाती हैं सांस, खाना शुरू करें ये 1 सब्जी, फेफड़ों की सेहत होगी दुरुस्त

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

इस बार घूम आएं नॉर्थ ईस्ट के इन 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, रोमांच से भरा होगा शानदार सफर

दिव्यांका त्रिपाठी ने श्रीलंका पहुंचकर दिखाया जिगरा, सिर पर मगरमच्छ के बच्चे को रखकर दिए पोज

Dance Video: साड़ी पहनकर देसी गर्ल ने किया धांसू डांस, माधुरी के गाने पर मचाया तहलका

Naxalites: छत्तीसगढ़ सुकमा में 8 लाख के इनामी बंडू समेत नौ नक्सलियों ने किया 'आत्मसमर्पण'

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से फिर कटेगा रोहित पोद्दार का पत्ता, अरमान के प्यार में पड़ेगी रुही

चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं आलू का रस, स्किन केयर रूटीन में करें शामिल, दूर होगी ये समस्याएं

Investor Connect Meet: बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार, CM बोले, 'सुशासन का मॉडल स्टेट बन रहा छत्तीसगढ़'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited