Cold Drink से जुड़ी ये बातें क्या आपको पता हैं? पीने से पहले जरूर जान लीजिए

गर्मी हो या सर्दी...ढेर सारे लोग हर मौसम में कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक पीना खासा पसंद करते हैं, मगर ये ड्रिंक्स पीने से पहले आपको इनसे जुड़ी एक बहुत जरूरी बात जान लेनी चाहिए। आइए, पता करते हैं कि इनसे जुड़ी वो कौन सी चीज है, जो सीधे आपकी सेहत पर असर करती है।

कोल्ड ड्रिंक के हैं आदी तो
01 / 06

कोल्ड ड्रिंक के हैं आदी तो...

गर्मी हो या सर्दी...ढेर सारे लोग हर मौसम में कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक पीना खासा पसंद करते हैं, मगर ये ड्रिंक्स पीने से पहले आपको इनसे जुड़ी एक बहुत जरूरी बात जान लेनी चाहिए। आइए, पता करते हैं कि इनसे जुड़ी वो कौन सी चीज है, जो सीधे आपकी सेहत पर असर करती है।

12 चम्मच चीनी के साथ आता है एक कोल्ड ड्रिंक का कैन
02 / 06

12 चम्मच चीनी के साथ आता है एक कोल्ड ड्रिंक का कैन

दरअसल, कोल्ड्रिंक के एक छोटे कैन में 12 चम्मच चीनी के बराबर शुगर होती है।

एक दिन के हिसाब से हमें कितनी चीनी की जरूरत
03 / 06

एक दिन के हिसाब से हमें कितनी चीनी की जरूरत?

हालांकि, हमें एक दिन में चार से पांच चम्मच चीनी की जरूरत रहती है। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट भी कहती है।

तो कोल्ड ड्रिंक कैन के साथ इतनी एक्ट्रा चीनी ले रहे आप
04 / 06

...तो कोल्ड ड्रिंक कैन के साथ इतनी एक्ट्रा चीनी ले रहे आप

ऐसे में एक कैन के जरिए आप लगभग सात से आठ चम्मच अधिक चीनी का सेवन कर लेते हैं।

यह भी है बड़ा मसला न करें नजरअंदाज
05 / 06

यह भी है बड़ा मसला, न करें नजरअंदाज

सबसे रोचक बात यह है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि कोल्ड ड्रिंक के सेवन से इतर आप और किसी स्वरूप में चीनी न कंज्यूम करें।

जब इतनी चीनी होती है तब मीठी क्यों नहीं लगती ये ड्रिंक्स
06 / 06

जब इतनी चीनी होती है, तब मीठी क्यों नहीं लगती ये ड्रिंक्स?

चूंकि, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स में फॉस्फोरिक एसिड रहता है और इसी एसिड की वजह से हमें ये पेय पदार्थ उतने अधिक मीठे नहीं लगते, जितने कि वे असल में होते हैं। इस बीच, एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि हर साल लगभग दो लाख लोगों की मौत का कारण इस तरह की ड्रिंक्स रहती हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited