होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बदलते मौसम में पीलें ये देसी चाय, सर्दी-खांसी को फंटकने नहीं देंगी आसपास, पेट में जाते ही बढ़ाएंगी इम्यूनिटी

अगर आप भी बदलते मौसम में बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी हर्बल चाय लेकर आए हैं जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने और कई मौसमी समस्याओं से बचाव में मदद करेंगी। यहां जानें इनके बारे में..

इम्यूनिटी बू्स्टर चाय इम्यूनिटी बू्स्टर चाय
01 / 06
Share

इम्यूनिटी बू्स्टर चाय

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण, मौसमी एलर्जी आदि जैसी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं। इस दौरान प्रदूषण भी काफी अधिक होता है। बदलते मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से इस तरह की मौसमी बीमारीयां लोगों को बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप नियमित कुछ खास हर्बल चाय पिएं, तो ये आपको लंब समय तक आपको इस तरह की समस्याओं से दूर रखेंगी।

मुलेठी की चाय मुलेठी की चाय
02 / 06
Share

मुलेठी की चाय

मुलेठी एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसका उपयोग सूजन को दूर करने और पाच संबंधी समस्याओं के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। यह गले की खराश और खांसी की छुट्टी करने में भी मदद करती है। इसकी चाय इम्यूनिटी बढ़ाने में बहुत लाभकारी है।

03 / 06
Share

ग्रीन टी

विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन से भरपूर यह चाय इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ बंद नाक को खोलने में भी मदद करती है। यह सर्दी-खांसी से छुटकारा पाने के लिए अच्छा विकल्प है। यह थकान को दूर करके मस्तिष्क को एक्टिव करती है। इससे शरीर में एनर्जी आती है।

04 / 06
Share

शहद अदरक की चाय

आपको बता दें कि जिन लोगों को गले में खराश, सर्दी और गंभीर खांसी उनके लिए यह चाय बहुत लाभकारी है। यह गले को आराम देती है और खराश को शांत करती है। यह संक्रमण से लड़ने और फ्लू से छुटकारा दिलाने में भी कारगर है।

05 / 06
Share

पुदीने की चाय

मौसमी एलर्जी से लड़ने और संक्रमण से राहत प्रदान करने में इस चाय का कोई जवाब नहीं है। यह सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। सर्दी-खांसी और गले की खराश का यह एक रामबाण उपचार है। इसे पीने से बंद नाक को खोलने में भी मदद मिलती है।

06 / 06
Share

लौंग काली मिर्च की चाय

छाती में जमा बलगम को खींचकर बाहर निकालने में यह चाय किसी रामबाण से कम नहीं है। यह काली खांसी को दूर करने में भी मदद करती है। गंभीर खांसी होने पर इसका सेवन करने से सेहत को बहुत लाभ मिल सकता है।