आलिया-करीना जैसे गुलाबी गालों के लिए पिएं ये लाल जूस, 40 के बाद भी त्वचा पर बना रहेगा 21 जैसा ग्लो
अगर आप भी बढ़ती उम्र के साथ जवां और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो आज से ही डाइट में यह जूस शामिल कर लें। यह लाल जूस रोज एक कप पीने से आपकी जवानी बरकरार रहेगी और सेहत को बहुत लाभ मिलेगा।
गुलाबों गालों के लिए जूस
हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास साफ और निखरी त्वचा हो। लेकिन ज्यादातर लोग इसके लिए तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। फिर भी कोई खास लाभ देखने को नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक खास जूस पीने से आपकी त्वचा पर प्राकृतिक निखार आ सकता है। आपको बता दें कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इस खास जूस का सेवन करते हैं। यह जूस आपको बढ़ती उम्र के साथ जवां बनाए रखने में मदद करेगा।
कौन सा है ये जूस
आपको बता दें कि यह कुछ और नहीं, बल्कि चुकंदर का जूस है। यह अद्भुत त्वचा के लिए बहुत ही लाभारी होता है। इसका सेवन करने से त्वचा में गुलाबी निखार आता है।
पोषण से भरपूर
आपको बता दें कि यह लाल जूस पोषण से भरपूर होता है। इसमें आयरन फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 आदि बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं। इसका सेवन करने से शरीर में खून बढ़ता है।
कम करे एजिंग के लक्षण
अगर आप नियमित यह लाल जूस पीते हैं, तो इससे बुढ़ापे के लक्षण जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स को रोकने में मदद मिलेगी। यह आपकी लंबे समय तक जवां दिखने में मदद करेगा।
गालों को बनाएगा गुलाबी
नियमित चुकंदर का जूस पीने से आपके गालों प्राकृतिक गुलाब रंगत नजर आने लगेगी। इसकी मदद से आपको सेलिब्रिटीज जैसी खूबसूरत त्वचा पाने में मदद मिलेगी।
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
दिल के लिए दवा से कम नहीं ये 5 खाने की चीजें, शरीर में बढ़ेगा गुड कोलेस्ट्रॉल, टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited