दोपहर के खाने के साथ पी लें ये सफेद चीज, खोखली हड्डियों में भर देगी कैल्शियम, बना देगी लोहे जैसा मजबूत
अगर आप भी अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आज से ही अपनी लंच के साथ ये सफेद चीज पीना शुरू कर दें। यह आपकी हड्डियों को पर्याप्त आयरन देने के साथ-साथ उन्हें मजबूत बनाने में मदद करेगी।
हड्डियों को लोहा बनाएगी ये सफेद ड्रिंक
आजकल हम देखते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ लोगों की हड्डियां खोखली व कमजोर होने लगती हैं। इसका एक बड़ा कारण आहार में कैल्शियम से भरपूर फूड की कमी है। कैल्शियम हड्डियों के भीतर स्टोर होता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इसकी कमी से हड्डियां कमजोर व भुरभुरी होने लगती हैं। ऐसे में हड्डियों में बहुत जल्दी फ्रैक्चर की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, इसकी वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी सफेद ड्रिंक है जिसमें कैल्शियम अच्छी मात्रा में होता है। इसे दोपहर के भोजन के साथ लेने से हड्डियां मजबूत बनती हैं।
कैल्शियम का पावरहाउस
आपको बता दें कि जिस सफेद चीज की हम बात कर रहे हैं, इसे पोषण का पावरहाउस भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स के साथ-साथ प्रोबायोटिक्स भी होते हैं जो हमारी पाचन क्रिया और इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं।
दूध से बनती है ये सफेद ड्रिंक
हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध और इससे बनी चीजें खाना फायदेमंद होता है। क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। लेकिन आमतौर पर दूध को भोजन के साथ लेने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। लेकिन दूध से बनी इस देसी ड्रिंक को आप भोजन के साथ ले सकते हैं।
हड्डियों को बनाए फौलाद
अगर आप दोपहर के खाने के साथ रोज इस ड्रिंक को पीना शुरू कर देते हैं, तो यह आपकी हड्डियों को फौलाद की तरह मजबूत बना देगी। यह आपकी हड्डियों के बेहतर विकास में भी मदद करेगी। यह भोजन के पाचन को बेहतर बनाने और उससे पोषक तत्वों के अवशोषण में भी सुधार करती है, जिससे हड्डियों में कैल्शियम का अवशोषण भी बेहतर होता है।
कौन सी है ये सफेद ड्रिंक
आपको बता दें कि यह देसी ड्रिंक कुछ और नहीं, बल्कि हम सभी की पसंदीदा छाछ है। इसे बनाने के लिए पहले दूध से दही बनाई जाती है और उसके बाद दही से छाछ तैयार होती है। दूध और दही से जो फायदे आपके शरीर को मिलते हैं, उतना ही फायदा आपको छाछ पीने से भी मिलता है। भोजन के साथ लेने से यह शरीर और भी अधिक लाभ प्रदान करती है।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited