जोड़ों में चिपके यूरिक एसिड निकाल फेंकेगा ये सूखा मेवा, दर्द और सूजन का मिटा देगा नामोनिशान
जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्या है, उन्हें डाइट में कुछ ड्राई फ्रूट जरूर शामिल करने की सलाह दी जाती है। ये सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इनका सेवन करने से सेहत को चमत्कारी फायदे मिलते हैं।
यूरिक एसिड कम करने वाले मेवा
रक्त में यूरिक एसिड का बढ़ाना एक खतरनाक स्थिति है। लंबे समय में इसकी वजह से जोड़ों में गंभीर सूजन हो सकती है और क्रिस्टल बनने लगते हैं। इससे गंभीर दर्द और ऐंठन का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से लोगों के लिए दिनभर के सामान्य काम करना भी मुश्किल हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ड्राई फ्रूट का सेवन यूरिक एसिड को कम करने में काफी मदद कर सकता है। ये सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। यहां जानें कौन से हैं ये चमत्कारी ड्राई फ्रूट...
अंजीर
पहलवानों का पसंदीदा यह मेवा फाइबर से भरपूर होता है। इसमें भी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं। फ्री-रेडिकल्स से लड़ते हैं और किडनी को नुकसान से बचाते हैं। यह प्यूरीन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।
अखरोट
इस फूड को आमतौर पर ब्रेन फूड कहा जाता है, क्योंकि यह दिमाग को सेहतमंद रखने में मदद करता है। लेकिन आपको बता दें कि यह हमारे किडनी स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। यह रक्त में मौजूद यूरिक एसिड को कम करने में कारगर है।
बेरीज
क्रेनबेरी, ब्लू बेरी और स्ट्रॉबेरी आदि का सेवन यूरिक एसिड के मरीजों के लिए बुहत लाभकारी होते हैं। इनका सेवन करने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। यह यूरिक एसिड के लिए जिम्मेदार कण प्यूरीन को बाहर निकालता है।
किशमिश
इस सुनहरे ड्राई फ्रूट का सेवन भी किडनी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। लोग रातभर पानी में भिगोकर रखते हैं और सुबह खाली पेट इसका पानी पीते हैं, तो इससे भी यूरिक एसिड को कम करने में बहुत मदद मिल सकती है।
सूखे खुबानी
यह नारंगी फल पोटेशियम का बेहतरीन स्रोत है। साथ ही, इसमें फाइबर, पानी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इसलिए इसे किडनी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ये किडनी फंक्शन में सुधार करते हैं। स्वस्थ किडनी हमारे रक्त में मौजूद प्यूरीन को फिल्टर करके बाहर निकालती हैं।
IPL 2025 ऑक्शन में ज्यादा कीमत रखना इन 5 खिलाड़ियों को पड़ सकता है भारी
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
ब्याह होते ही कैमरा छोड़ चूल्हा-चौका संभालने लगी ये हसीनाएं, पति और बच्चों की सेवा में निकाल दी जवानी
Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी मिलते ही इन स्टार्स के तन-बदन में लगी आग!! किंग खान की चिंता में नहीं आएगी रातभर नींद
इन्होंने खरीदी थी बॉलीवुड की पहली रोल्स रॉयस, नर्गिस-नूतन सब फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited