दिल की नसें ब्लॉक होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, समय रहते पहचान लिया तो टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा

Early Symptoms Of Heart Blockage : हार्ट में यदि ब्लॉकेज होने लगे तो इसके संकेत हमारा शरीर काफी पहले से ही देना शुरू कर देता है। जी हां जानते हैं ऐसे 5 संकेत जो दिल में रुकावट का संकेत देते हैं।

01 / 06
Share

हार्ट में ब्लॉकेज के संकेत

आजकल के गलत खानपान और जीवनशैली के बदलाव के कारण बहुत से लोग दिल से जुड़ी बीमारियों का तेजी से शिकार हो रहे हैं। इसमें दिल में रुकावट होना एक गंभीर खतरा है जो हार्ट अटैक का कारण बनता है। आज हम आपको 5 ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जो हार्ट में ब्लॉकेज के हो सकते हैं। यदि इन लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो आप हार्ट अटैक के गंभीर खतरे से बच सकते हैं।

02 / 06
Share

चेस्ट पेन

सीने में दर्द या दबाव महसूस होना हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। आमतौर पर यह आपको कंधे से शुरू होकर गर्दन और जबड़े तक महसूस हो सकता है।

03 / 06
Share

सांस लेने में कठिनाई

बिना किसी कारण के सांस फूलना या सांस लेने में दिक्कत महसूस होना हार्ट में आई ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। जब धमनियों में रुकावट आने लगती है, तो ऐसी समस्या अक्सर दिखने लगती है।

04 / 06
Share

बहुत ज्यादा थकान

यदि आपको बिना मेहनत के भी बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है, तो यह हार्ट ब्लॉकेज का संकेत है। इसका कारण शरीर में खून के फ्लो का कम होना है।

05 / 06
Share

धड़कनों का बदलाव

यदि आपके दिल की धड़कनों में तेजी से बदलाव हो रहा है तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। बहुत कम या ज्यादा हार्टबीट होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

06 / 06
Share

बेहोश होना

यदि आपको अचानक से चक्कर या बेहोशी की समस्या होने लगी है, तो आपको अपने दिल की जांच करानी चाहिए। क्योंकि यह हार्ट में आई ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।