हार्ट में ब्लॉकेज से 10 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, समय रहते पहुंच जाएं डॉक्टर पास, वरना बन सकता है जान का खतरा
जब हमारे हार्ट में खून की सप्लाई करने वाली नसों में किसी तरह की ब्लॉकेज आने लगती है, तो इसका संकेत हमारा शरीर कुछ दिन पहले ही देने लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जो हार्ट में ब्लॉकेज का इशारा करते हैं।
क्यों होती है हार्ट ब्लॉकेज?
जब हमारी आर्टरी में फैट या कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है, तो इससे हमारे दिल मे रक्त का संचार रुक जाता है। क्योंकि इससे हमारा दिल में रक्त का संचार बाधित होता है। इस ब्लॉकेज को समय रहते समझना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं, कैसे करें हार्ट में ब्लॉकेज की पहचान?
क्या होता है हार्ट का ब्लॉक होना?
जब हमारी कोरोनरी आर्टरी एथेरोसिलेरोसिस के कारण जाम या पतली होने लगती है, तो इसे हार्ट का ब्लॉक होना कहा जाता है।
क्या हैं शुरुआती संकेत
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर आपको कुछ शुरुआती संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते समझना हमारे लिए बहुत जरूरी है।
चेस्ट पेन
कोरोनरी धमनी में रुकावट का सबसे बड़ा लक्षण छाती में तेज दर्द होना है। यह दर्द रुक-रुक कर आपको महसूस हो सकता है।
सांस लेने में कठिनाई
यदि आपको सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है, तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का इशारा हो सकता है।
चक्कर आना
आपके हार्ट में ब्लॉकेज होने से आपके दिल में खून का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे आपको अचानक चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
पसीना आना
यदि आपको अचानक बिना किसी कारण के तेज और ठंडा पसीना आ रहा है, तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।
रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये देसी चीज, सेहत के लिए साबित होगा अमृत, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
महल जैसे ससुराल में ससुर अमिताभ को क्या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, जानकर रह जाएंगे दंग
वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर बुमराह के बारे में ये क्या बोल गए ऋषभ पंत
जगमग होते आसमान को देखने का है मन तो नोट कर लें तारीख; इस दिन खूब दिखेंगे 'टूटते तारे'
GHKKPM 7 Maha Twist: जिगर से हाथ मिलाकर भाई को सड़क पर लाएगी तारा, आरोपी तक पहुंचेंगे रजत और सवि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited