हार्ट में ब्लॉकेज से 10 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, समय रहते पहुंच जाएं डॉक्टर पास, वरना बन सकता है जान का खतरा
जब हमारे हार्ट में खून की सप्लाई करने वाली नसों में किसी तरह की ब्लॉकेज आने लगती है, तो इसका संकेत हमारा शरीर कुछ दिन पहले ही देने लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जो हार्ट में ब्लॉकेज का इशारा करते हैं।
क्यों होती है हार्ट ब्लॉकेज?
जब हमारी आर्टरी में फैट या कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है, तो इससे हमारे दिल मे रक्त का संचार रुक जाता है। क्योंकि इससे हमारा दिल में रक्त का संचार बाधित होता है। इस ब्लॉकेज को समय रहते समझना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं, कैसे करें हार्ट में ब्लॉकेज की पहचान?
क्या होता है हार्ट का ब्लॉक होना?
जब हमारी कोरोनरी आर्टरी एथेरोसिलेरोसिस के कारण जाम या पतली होने लगती है, तो इसे हार्ट का ब्लॉक होना कहा जाता है।
क्या हैं शुरुआती संकेत
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर आपको कुछ शुरुआती संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते समझना हमारे लिए बहुत जरूरी है।
चेस्ट पेन
कोरोनरी धमनी में रुकावट का सबसे बड़ा लक्षण छाती में तेज दर्द होना है। यह दर्द रुक-रुक कर आपको महसूस हो सकता है।
सांस लेने में कठिनाई
यदि आपको सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है, तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का इशारा हो सकता है।
चक्कर आना
आपके हार्ट में ब्लॉकेज होने से आपके दिल में खून का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे आपको अचानक चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
पसीना आना
यदि आपको अचानक बिना किसी कारण के तेज और ठंडा पसीना आ रहा है, तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited