हार्ट में ब्लॉकेज से 10 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, समय रहते पहुंच जाएं डॉक्टर पास, वरना बन सकता है जान का खतरा

जब हमारे हार्ट में खून की सप्लाई करने वाली नसों में किसी तरह की ब्लॉकेज आने लगती है, तो इसका संकेत हमारा शरीर कुछ दिन पहले ही देने लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जो हार्ट में ब्लॉकेज का इशारा करते हैं।

01 / 07
Share

क्यों होती है हार्ट ब्लॉकेज?

जब हमारी आर्टरी में फैट या कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है, तो इससे हमारे दिल मे रक्त का संचार रुक जाता है। क्योंकि इससे हमारा दिल में रक्त का संचार बाधित होता है। इस ब्लॉकेज को समय रहते समझना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं, कैसे करें हार्ट में ब्लॉकेज की पहचान?

02 / 07
Share

क्या होता है हार्ट का ब्लॉक होना?

जब हमारी कोरोनरी आर्टरी एथेरोसिलेरोसिस के कारण जाम या पतली होने लगती है, तो इसे हार्ट का ब्लॉक होना कहा जाता है।

03 / 07
Share

क्या हैं शुरुआती संकेत

हार्ट में ब्लॉकेज होने पर आपको कुछ शुरुआती संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते समझना हमारे लिए बहुत जरूरी है।

04 / 07
Share

चेस्ट पेन

कोरोनरी धमनी में रुकावट का सबसे बड़ा लक्षण छाती में तेज दर्द होना है। यह दर्द रुक-रुक कर आपको महसूस हो सकता है।

05 / 07
Share

सांस लेने में कठिनाई

यदि आपको सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है, तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का इशारा हो सकता है।

06 / 07
Share

चक्कर आना

आपके हार्ट में ब्लॉकेज होने से आपके दिल में खून का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे आपको अचानक चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

07 / 07
Share

पसीना आना

यदि आपको अचानक बिना किसी कारण के तेज और ठंडा पसीना आ रहा है, तो यह आपके हार्ट में आई ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।