शहद में चुटकीभर मिलाकर खाएं ये काला चूर्ण, इन मौसमी बीमारियों का कर देगा नाश, जहरीली हवा में फेफड़े भी रहेंगे दुरुस्त

ठंड के मौसम में अगर आप बीमार पड़ना नहीं चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने और आपके फेफड़ों में स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसकी मदद से आपको खुलकर सांस लेने में मदद मिलेगी।

01 / 05
Share

मौसमी बीमारियों को दूर रखेगा ये देसी नुस्खा

सर्दियों के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि लोग आए दिन बीमार पड़ते रहते हैं। ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें सर्दी-जुकाम, खांसी, वायरल फीवर, इन्फेक्शन और एलर्जी आदि जैसी समस्याएं काफी परेशान करती हैं। इनकी चपेट में बच्चे सबसे अधिक आते हैं। क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा देसी नुस्खा है जो सर्दियों की इन समस्याओं से आपको दूर रखने में रामबाण साबित हो सकता है। यह प्रदूषण की जहरीली हवा में आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखने और खुलकर सांस लेने में मदद करता है। यहां जानें इसके बारे में...

02 / 05
Share

शहद में मिलाकर खानी होगी ये चीज

आपको बता दें कि अगर आप अपने फेफड़ों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस शहद में चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर मिलाकर खाने से आपको सर्दियों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यह सर्दियों के लिए एक रामबाण देसी नुस्खा है।

03 / 05
Share

औषधीय गुणों से भरपूर

आपको बता दें कि शहद और काली मिर्च दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इनमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं। इनकी मदद से ठंड के मौसम में स्वस्थ रहने के साथ-साथ गर्म महसूस करने में भी मदद मिलेगी।

04 / 05
Share

बीमारियों का काल

शहद में जब आप काली मिर्च मिलाकर खाते हैं, तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। यह गले की सूजन और खराश की छुट्टी करता है। फेफड़ों की सूजन कम करने और सफाई करने में भी मदद मिलती है। यह सर्दी-खांसी, गले की खराश, बुखार और मौसमी बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है।

05 / 05
Share

शरीर को करे डिटॉक्स

यह देसी नुस्खा शरीर की गंदगी को बाहर निकालने में बहुत कारगर है। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करता है। इससे शरीर को गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बचाने में मदद मिलती है।