सर्दियों में इस तरीके से खा लें अंडे, कड़ाके की ठंड में भी रहेंगे गर्म, हड्डियां और मांसपेशियां बनेंगी लोहे जैसी कड़क

अगर आप भी सर्दियों में अपनी सेहत को दुरुस्त रखना चाहते है, तो अंडे खाने से बेहतर शायद ही आपके लिए कुछ हो सकता है। यह आपके शरीर को गर्म भी रखता है। यहां जानें सर्दियों की डाइट में अंडे शामिल करने के कुछ आसान तरीके..

01 / 07
Share

सर्दियों में अंडे खाने के गजब फायदे

अंडे सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं होते हैं। इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। खासकर, ठंड के मौसम में अंडे सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। ये प्रोटीन और शरीर के लिए कई अन्य जरूरी पोषक तत्वों का पावरहाउस होते हैं। ये शरीर को फौलाद जैसा मजबूत बनाने, इम्यूनिटी बढ़ाने और मसल फुलाने में मदद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, ये शरीर को गर्म रखने में भी मदद करते हैं। लेकिन बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर सर्दियों में अंडे किस तरह डाइट में शामिल कर सकते हैं। यहां जानें कुछ आसान तरीके...

02 / 07
Share

उबले अंडे

अंडे को उबालकर खाना सबसे देसी और आसान तरीकों में से एक है।उबले अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं और ठंडे मौसम में भरपूर एनर्जी प्रदान करते हैं। आप नमक और काली मिर्च छिड़ककर इनका स्वाद बढ़ा सकते हैं।

03 / 07
Share

ऑमलेट

आप नाश्ते में अंडे की सिंपल ऑमलेट बनाकर खा सकते हैं। या फिर इसमें कुछ सब्जियां डालकर इसके गुण और लाभ दोनों बढ़ा सकते हैं। यह एक शक्तिशाली इम्यूनिटी बूस्टर है।

04 / 07
Share

अंडे का सलाद

आप अपने सलाद में अंडे शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप उबले हुए अंडे अंडे को काटकर केल, सलाद के पत्ते और अन्य ताज़ी सब्जियों के साथ मिलाकर सलाद तैयार कर सकते हैं और इस स्वादिष्ट सलाद का आनंद ले सकते हैं।

05 / 07
Share

अंडे की करी

यह ज्यादातर लोगों के पसंदीदा सब्जियों में से एक है। लोग भोजन में अंडे की करी खाना बहुत पसंद करते हैं। यह इसे डाइट में शामिल करने का एक आसान और बेहतर कारगर तरीका है। यह सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

06 / 07
Share

ब्रेड ऑमलेट सैंडविच

आप नाश्ता या छोटी मोटी भूख लगने पर ब्रेड और अंडी की ऑमलेट का सैंडविच बनाकर खा सकते हैं। यह आपकी भूख को शांत करने के साथ-साथ शरीर को भरपूर पोषण भी देता है।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।