सुबह अंकुरित करके खा लें ये चीज, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोटीन पाउडर की जरूरत, शरीर में आएगी फौलादी ताकत
अगर आप भी बॉडी बनाने और दुबले शरीर पर मांस चढ़ाने के लिए प्रोटीन पाउडर का सेवन करते हैं, तो आपको आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें अगर आप अंकुरित करके सुबह के समय खाएंगे तो भरपूर प्रोटीन के साथ अन्य जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे।
प्रोटीन पाउडर फेल करेंगी ये अंकुरित चीजें
आपने अक्सर जिम जाने वाले लोगों को देखा होगा कि वे कुछ चीजों को रात में भिगोकर रखते हैं और अंकुरित करके उन्हें सुबह नाश्ते में खाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे शरीर को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। साथ ही, यह शरीर को भरपूर पोषण भी देते हैं। आको बता दें कि कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें अगर आप रोज सुबह अंकुरित करके खाएं तो आपको प्रटीन पाउडर की भी जरूर नहीं पड़ेगी। क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। यहां जानें इनके बारे में...और पढ़ें
हरी मूंग
इस दाल में प्रोटीन की मात्रा बहुत अच्छी होती है। इसके साथ-साथ यह दाल पचने में आसान होती है। इसमें फाइबर,कैल्शियम और शरीर के लिए कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। यह 100 ग्राम में आपको आसानी से 24 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाएगा।
चना
काले चने हो या सफेद, अगर आप इन्हें भिगोकर और अकंरित करके खाते हैं तो यह बॉडी में जान भरने में मदद करेगा। वजन घटाना हो या मांसपेशियां बढ़ानी हों, यह दोनों में ही कारगर हैं। आपको बता दें कि चना के हर 100 ग्राम में 20 ग्राम तक प्रोटीन आसानी से मिल जाता है।
सोयाबीन दाल
सोयाबीन की ताल को प्रोटीन का पावर हाउस माना जाता है। यह दाल 100 ग्राम में आसानी से 35 ग्राम तक प्रोटीन देती है। आप इसे सुबह के समय अंकुरित करके खा सकते हैं।
राजमा
राजमा भी प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत हैं और इन्हें रात में भिगोकर सुबह उबालकर या अकंरित करके खाया जा सकता है। इसके हर 100 ग्राम में भी आपको 24 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है।
लोबिया दाल
प्रोटीन के मामले में यह सबसे शक्तिशाली दाल है। इसके हर 100 ग्राम में 35-36 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है। मासंपेशियों को फौलाद बनाने के लिए यह सबसे शक्तिशाली दाल में से एक है।
ऐसे करें सेवन
अगर भरपूर मात्रा में प्रोटीन और अन्य जरूरी पोषक तत्व प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप चना, राजमा, सोयाबीन, मूंग दाल, लोबिया आदि में से कोई भी अपने पसंद की 2-3 चीज ले सकते हैं। या फिर सभी की थोड़ी-थोड़ी मात्रा ले सकते हैं। 25-30 ग्राम लेकर इन्हें रात में भिगोकर अंकुरित करके रख सकते हैं। सुबह के समय इनमें प्याज, टमाटर काटर इनका सलाद के रूप में सेवन कर सकते हैं।और पढ़ें
केएल राहुल ने IPL 2025 से पहले LSG का साथ छोड़ने के पीछे बताई वजह
Stars Spotted Today: पति जहिर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी, साथ नजर आए अक्षय-सुनील शेट्टी
16 महीने बाद दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं Sreejita De, हल्दी फंगशन में पिया के रंग में डूबी आईं नजर
Miss Universe हरनाज़ संधू इतनी बार हुईं ट्रोल.. अजीब मेकअप तो बेजोड़ कपड़ों ने बिगाड़ा सब कुछ, अब लगती हैं ऐसी Photo देख फटी रह जाएंगी आंखें
59 की उम्र में 25 का लगने के लिए मेकअप थोपते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, शाहरुख खान के चेहरे पर भी दिखने लगा बुढ़ापा!
Khatu Shyam Ji Birthday 2024: खाटू श्याम जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर देखें इनकी आरती, भजन और फोटोज
Khatu Shyam Baba Ki Aarti Lyrics: ॐ जय श्री श्याम हरे...खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर जरूर करें ये आरती
Khatu Shyam Ji Ki Aarti: ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे...श्री खाटू श्याम बाबा की आरती यहां देखें
चीफ ऑफ स्टॉफ के बाद NSA पद के लिए ट्रंप ने ढूंढ लिया चेहरा, माइक वाल्ट्ज होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
Tulsi Vivah 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye: तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां से करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited