अंडा VS बादाम, मसल फुलाने के लिए क्या है बेस्ट, कौन है प्रोटीन का असली सरताज
आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि अंडा और बादाम दोनों ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर दोनों में क्या ज्यादा फायदेमंद है, किसमें ज्यादा प्रोटीन है और कौन तेजी से मसल फुलाता है। यहां जानें..

अंडा VS बादाम
जब मांसपेशियों को मजबूत बनाने और प्रोटीन की बात आती है, तो दो बड़े नाम सामने आते हैं - अंडा और बादाम। दोनों ही प्रोटीन से भरपूर होते हैं, लेकिन मसल्स बढ़ाने के लिए कौन ज्यादा फायदेमंद है? आइए जानते हैं कि अंडा और बादाम में से किसे चुनना चाहिए और कौन है प्रोटीन का असली सरताज।

अंडा (Egg)
अंडा प्रोटीन का सबसे बेहतरीन स्रोत माना जाता है। एक मीडियम साइज के के अंडे में लगभग 6 ग्राम हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है। इसमें सभी आवश्यक अमीनो एसिड मौजूद होते हैं, जो मांसपेशियों की मरम्मत और बढ़ाने में सहायक होते हैं। साथ ही, इसमें विटामिन बी12, विटामिन डी और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।

आसानी से पचने वाला प्रोटीन
अंडे का प्रोटीन शरीर द्वारा आसानी से पच जाता है, जिससे मसल्स को तुरंत पोषण मिलता है। यही कारण है कि जिम जाने वाले और बॉडीबिल्डर्स इसे अपने आहार में जरूर शामिल करते हैं। वर्कआउट के बाद अंडा खाना मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करता है।

बादाम (Almond)
100 ग्राम बादाम में लगभग 21 ग्राम प्रोटीन होता है, जो मांसपेशियों के विकास में सहायक है। इसके अलावा बादाम में मोनोअनसैचुरेटेड फैट, फाइबर, विटामिन ई और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भी होते हैं। यह न केवल मसल्स को पोषण देता है बल्कि शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है।

फैट और कैलोरी का संतुलन
बादाम में फैट और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। ज्यादा मात्रा में सेवन करने से वजन बढ़ने का खतरा होता है। वहीं, अंडे में कैलोरी कम होती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है। इसलिए मसल्स बनाने के साथ वजन नियंत्रित रखना हो तो अंडे का सेवन बेहतर विकल्प है।

कौन है प्रोटीन का असली सरताज?
मसल्स फुलाने के लिए अंडा सबसे बढ़िया विकल्प है क्योंकि इसमें हाई क्वालिटी प्रोटीन और सभी आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं। दूसरी ओर, बादाम भी प्रोटीन और ऊर्जा का अच्छा स्रोत है, लेकिन इसमें फैट अधिक होने के कारण इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए। संतुलित आहार में दोनों को शामिल करना ही समझदारी है।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

GHKKPM 7 Maha Twist: ससुराल में कदम रखते ही ननद से डांट खाएगी जूही, लक्ष्मी को ठेंगा दिखाकर पैसे कमाएगी तेजस्विनी

24 मकान और 4 दुकान, सिर्फ इतना ही है ये हिल स्टेशन, मसूरी से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर

Heart Attack: लाखों लोगों की जान का दुश्मन बन रहा हार्ट अटैक, जानें इस जानलेवा समस्या से बचाव के कुछ उपाय

पोती आराध्या के पैदा होने पर ऐसा था दादू अमिताभ का रिएक्शन, कह डाली थी ऐसी बात की झूम उठी होंगी जया जी भी

मुगलों की पसंदीदा ये खास चीज है श्वेता तिवारी की जवानी का राज, ऐसे बनाया है 44 में 24 वाला फिगर

Beaches In Bali: शांत वातावरण से लेकर शानदार नाइटलाइफ तक, बाली में इन 3 बीच की करें यात्रा

YRKKH Spoiler: अभिरा के बच्चे को अपनी कोख में पालने के लिए तैयार होगी रूही, एहसान लेने से इंकार करेगा अरमान

नोएडा में साइबर अपराधियों का आतंक! बुजुर्ग दंपति को 'डिजिटल अरेस्ट' कर ठगे 3 करोड़ 14 लाख रुपये

हरियाणा सरकार ने बैन किए मासूम शर्मा के बदमाशी वाले गाने, सपोर्ट में उतरे हिप-हॉप किंग एमसी स्टेन

यश की TOXIC के लिए कियारा आडवाणी ने वसूली मोटी फीस, हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी हो गई शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited