सेहत के लिए रामबाण है 'इलायची', मुंह से लेकर पेट तक की बीमरियां होती हैं दूर

​खुशबू और स्वाद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलायची सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होती है। इलायची खाने से मुंह से लेकर पेट तक की बीमरियां दूर होती हैं।

01 / 06
Share

​मुंह की दुर्गंध होती है गायब

मुंह से बहुत ज्यादा बदबू आने पर हरी इलायची चबाने से काफी हद तक फायदा मिलता है और मुंह की दुर्गंध गायब हो जाती है।

02 / 06
Share

​खराश होती है दूर

गले में खराश या आवाज बैठने पर इलायची खाना फायदेमंद साबित होता है।

03 / 06
Share

​शारीरिक कमजोरी होती है दूर

पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए हरी इलायची काफी हेल्दी मानी जाती है।

04 / 06
Share

मुंह का इंफेक्शन होता है दूर

मुंह में किसी भी तरह का इंफेक्शन दूर करने में भी छोटी इलायची बेहद फायदेमंद साबित होती है।

05 / 06
Share

ब्लड प्रेशर होता है कंट्रोल

इलायची खाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही इससे दिल की बीमारियों से भी बचाव किया जा सकता है।

06 / 06
Share

​छालों में मिलता है आराम

मुंह के छालों को दूर करने के लिए बड़ी इलायची फायदेमंद होती है। बड़ी इलायची को पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर मुंह में रखें, इससे छालों में काफी आराम मिलता है।