रोज करें ये 5 एक्सरसाइज शरीर में भर जाएगा हाथी जैसा बल, कोई भी पंगा लेने से पहले सोचेगा सौ बार
यदि आप अपने शरीर में ताकत को भरना चाहते हैं, तो आपको रोजाना कुछ एक्सरसाइज को जरूर करना चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसी एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर में भरपूर ताकत भर देते हैं।


ताकत के लिए एक्सरसाइज
शरीर में ताकत बढ़ाने के लिए यदि आप केवल डाइट पर बहुत ज्यादा फोकस करते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज का भी ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसी एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं, जो आपको बलशाली बना देते हैं।


पुश अप्स
अपने हाथों की मजबूती और कंधों की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए आपको रोजाना पुश अप्स का अभ्यास करना चाहिए। रोजाना 20-30 पुश अप लगाने से आपके शरीर में ताकत भर जाती है।
लंजेस
आपके पैरों को मजबूत करने वाली यह एक्सरसाइज आपके शरीर में ताकत भरने का काम करती है। इसकी रोजाना प्रैक्टिस करने से आप किसी भी काम को करने में डगमगाते नहीं है।
स्क्वाट्स
पैरों की मजबूती और परफेक्ट शेप के लिए स्कवाट्स एक कारगर एक्सरसाइज है। रोजाना 30-40 स्कवाट्स लगाने से आपके पैरों में भरपूर ताकत भर जाती है।
सूर्य नमस्कार
इसे सभी एक्सरसाइज में सबसे शानदार माना जाता है, क्योंकि सूर्य नमस्कार करने से आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज एक साथ होती है। आपको रोजाना 20 सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए।
भुजंगासन
आपकी कमर को मजबूत और लचीला बनाने के लिए भुजंगासन एक कारगर एक्सरसाइज है। इसकी प्रैक्टिस करने से आपके पेट की चर्बी पूरी तरह खत्म हो जाती है। यह आपके शरीर में अपार ताकत भर देती है।
डिस्क्लेमर
यह लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, इसका उद्देश्य किसी तरह की एक्सपर्ट की राय देना नहीं है। यदि आप ताकतवर बनना चाहते हैं, तो आपको एक्सरसाइज और डाइट दोनों का बैलेंस बनाकर रखना होगा।
रविंद्र जडेजा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, साल बीतते गए लेकिन सर नहीं बदले
4 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, बुलंद हौसले से 5वीं बार में IAS बन रचा इतिहास
क्यों अमेरिका से सबमरीन नहीं खरीदता है भारत, रूस और फ्रांस पर ही बना हुआ है Indian Navy का भरोसा
इस सीरीज से पहले मैंने... शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद किया दिलचस्प खुलासा
जोखिम भरे कार्यों से करोड़ों कमाते हैं इस मूलांक के लोग, नसीब देता है भरपूर साथ
एमपी में डिजिटल उड़ान की ओर कदम; सरकार 94,234 छात्रों को देगी लैपटॉप के लिए ₹25,000 का प्रोत्साहन
इंतज़ार शायरी: माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं.., इंतजार के एहसास को सुनहरी शाम बना देंगे ये चुनिंदा शेर
क्या है बक मून, किस राशि में लगेगा और क्या है इसका महत्व, जानें सबकुछ
Jhansi Crime News: पूजा जाटव की कहानी के आगे सब फेल, क्राइम कुंडली के ट्विस्ट किसी वेब सीरीज से कम नहीं
The Traitors Winner: करण जौहर के शो में हुई इनोसेन्ट की जीत, पूर्व झा को हराकर ट्रॉफी ले गई ये हसीनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited