श्वेता तिवारी की जवानी का राज है मुगलों की पसंदीदा चीज, जानिए कैसे बना है 44 में 24 वाला फिगर

श्वेता तिवारी की शानदार फिटनेस को देखकर भला कौन कहेगा कि वह जीवन के 44 साल पूरे कर चुकी हैं। नई नई एक्ट्रेस भी उनकी फिटनेस के आगे पानी भरती हुई नजर आती हैं। आइए जानते हैं उनकी इस शानदार फिटनेस का राज क्या है?

01 / 06
Share

श्वेता तिवारी की शानदार फिटनेस का राज

बॉलीवुड की शानदार अदाकारा और अपनी फिटनेस से अच्छे अच्छों को मात देने वाली श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप श्वेता तिवारी की इस शानदार फिटनेस के राज के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उन्होंने कैसे मुगलों से सीखा जवान रहने का तरीका।

02 / 06
Share

फेवरेट फूड

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने अपने फेवरेट फूड की चर्चा की थी। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि यह इंडियन देसी फूड उनका फेवरेट है।

03 / 06
Share

कौन सा फूड है पसंदीदा

श्वेता तिवारी के पसंदीदा फूड की बात करें तो उनके मुताबिक खिचड़ी उनकी सबसे पसंदीदा डिश में से एक है। जिसे वह सूप की तरह खाना पसंद करती हैं।

04 / 06
Share

मुगलों की भी पसंद

भारतीय इतिहासकारों की मानें तो मुगल राजाओं की फेवरेट डिश में खिचड़ी भी शामिल थी। अकबर और उनके बेटे जहांगीर को खिचड़ी बेहद पसंद थी।

05 / 06
Share

किताब में मिला जिक्र

मुगलों की इस पसंदीदा डिश का जिक्र फेमस किताब 'आइने अकबरी' में किया गया है। जो भारतीय इतिहास का एक प्रमाणिक लेख है।

06 / 06
Share

सेहत के लिए फायदेमंद

खिचड़ी पाचन में बेहद आसान फूड है, जिसे खाने से आपका पाचन दुरुस्त रहता है। इसके अलावा यह आपके शरीर में फैट भी नहीं बढ़ने देती है।