चिकन-मटन छोड़ इस देसी डाइट से विद्युत जामवाल ने बनाया फौलादी शरीर, फिटनेस देख छूटते हैं पहलवानों के भी पसीने

अपनी गजब की फिटनेस के लिए विद्युत जामवाल ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना रखी है। आज हम आपको उनका फिटनेस सीक्रेट बताने जा रहे हैं।

01 / 06
Share

विद्युत की फिटनेस का राज

विद्युत जामवाल को उनके एक्शन सीन और शानदार फिटनेस के लिए जाना जाता है। अपनी इस फिटनेस और शानदार एक्शन के लिए विद्युत ने अपने आप को कड़ी मेहनत से इस काबिल बनाया है। आज हम आपको विद्युत जामवाल की फिटनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट

02 / 06
Share

प्योर वेजिटेरियन

विद्युत जामवाल अपनी प्योर वेजिटेरियन डाइट के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर लोग अक्सर इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि विद्युत प्योर वेजिटेरियन हैं।

03 / 06
Share

क्या है फिटनेस का राज

बात जब विद्युत की डाइट की आती हैं तो विद्युत केवल वेजिटेरियन डाइट फॉलो करते हैं। वह अपनी डाइट में मिल्क प्रोडक्ट्स और प्लांट बेस्ड प्रोटीन को शामिल करते हैं।

04 / 06
Share

हाथी-घोड़े वाली डाइट

अपनी डाइट के बारे में बताते हुए विद्युत कहते हैं कि मैं भी वहीं से अपना पोषण लेता हूं जहां से हाथी-घोड़े अपना पोषण लेते हैं। अर्थात आप वेजिटेरियन डाइट से हाथी जैसे ताकतवर और घोड़े से फुर्तीले हो सकते हैं।

05 / 06
Share

छोड़ा नॉनवेज

विद्युत बताते हैं कि वह भी पहले नॉनवेज खाते थे। लेकिन अब वह पूरी तरह के शाकाहारी बन चुके हैं। वह अब अपनी डाइट में केवल फल और सब्जियों को शामिल करते हैं। जो उनकी फिटनेस का राज है।

06 / 06
Share

बॉडीबिल्डर्स को सलाह

बॉडीबिल्डिंग कर रहे युवाओं को विद्युत सलाह देते हुए कहते हैं कि वह केवल शाकाहारी डाइट लेकर भी अच्छी मस्कुलर बॉडी बना सकते हैं।