बढ़ते पॉल्युशन में भूलकर भी एक्सरसाइज के लिए न निकलें बाहर, जानें 5 बेस्ट इंडोर एक्ससाइज जो करेंगी बैली फैट का काम तमाम

पेट की चर्बी घटानी थोड़ी मुश्किल होती है और इसे कम करने के लिए थोड़ी ज्यादा भाग दौड़ करनी पड़ती है। लेकिन इस भारी प्रदूषण में न बाहर जाकर साइकिलिंग करनी ठीक है न दौड़ना ठीक है। इसलिए हम आपको 5 ऐसे एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो घर के अंदर ही आपके बैली फैट को खत्म कर देंगे।

01 / 06
Share

बैली फैट होगा खत्म

बाहर फैली धुंध और प्रदूषण से बचते हुए पेट की चर्बी घटाना अब कोई मुश्किल काम नहीं है। तो अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है एक हेल्दी बैलेंस डाइट लें और इसके साथ घर के अंदर करें ये 5 एक्सरसाइज। पेट की चर्बी हो जाएगी गायब।

02 / 06
Share

क्रंच

क्रंच या कर्ल-अप एक्सरसाइज को पेट की चर्बी कम करने के लिए जाना जाता है। इसमें पैरों को घुटने से मोड़कर स्थिर कर लिया जाता है और ऊपर के शरीर से उठने की कोशिश की जाती है। इस एक्सरसाइज रोजाना करने से 6 पैक ऐब्स भी आ जाते हैं।

03 / 06
Share

रशियन ट्विस्ट

ये एक आसान पेट की एक्सरसाइज है जिसमें हिप्स और कंधे मांसपेशियों पर जोर पड़ता है। इसमें पैरों को थोड़ा उठाकर ऊपर के शरीर को ट्विस्ट करते हैं। इस एक्सरसाइज को ठीक तरीके से करने से पेट की चर्बी कम करने में आसानी होती है।

04 / 06
Share

प्लैंक

प्लैंक पुश-अप के जैसा ही एक एक्सरसाइज है जिसमें एक जैसी ही पोजीशन बना कर रखनी होती है। वैसे तो ये पूरे शरीर के लिए अच्छी एक्सरसाइज है लेकिन पेट की चर्बी कम करने में ये बहुत कारगर है।

05 / 06
Share

सिट-अप

इस एक्सरसाइज से पेट की चर्बी तो कम होती ही है, साथ ही पेट की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं। ये कर्ल-अप के जैसा ही होता है, लेकिन इसमें शरीर के मोशन पूरे होते हैं। ये भी पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है।

06 / 06
Share

माउंटेन क्लाइंबर

इस एक्सरसाइज को करने के लिए पहले प्लैंक किया जाता है, फिर दोनों पैरों को बारी बारी से तेजी के साथ मोड़ते हुए घुटने को छाती तक लाते हैं। इस एक्सरसाइज से भी पेट की चर्बी तेजी से कम होती है।