Food for Lung Health: खाइए ये चीजें, फेफड़ों की ऐसी होगी सफाई कि 60 के उम्र में भी नहीं फूलेगी सांस
ऐसे प्रदूषण भरे वातावरण में सबसे अधिक समस्या हमारे फेफड़ों को होती है। जिसके चलते सांस संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं। ऐसे में अगर पहले से अस्थमा या सीओपीडी जैसी कोई समस्या है तो ये दिक्कत और बढ़ सकती है। जानते हैं कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में जो हमारे फेफड़ों को स्वस्थ रख सकती हैं।
हेल्दी लंग्स
बात जब भी फेफड़ों की सेहत की होती है तो इसके एक्सरसाइज की सलाह दी जाती है और सिगरेट-बीड़ी जैसे कुछ परहेज करने को कहे जाते हैं, लेकिन सिर्फ इतने से बात नहीं बनेगी। कुछ स्टडीज बताती हैं एक सेहतमंद आहार भी फेफड़ों की सुरक्षा कर सकता है। हम बताते हैं कुछ चीजें जो फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होंगी।
चुकंदर
चुकंदर और चुकंदर की पत्तियां दोनों फेफड़ों को स्वस्थ रखने में कारगर होते हैं। इसमें पाए जाने वाले नाइट्रेट्स नसों को ढीला करते हैं और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते हैं। चुकंदर के इस्तेमाल से कुछ फेफड़ों की बीमारियों में भी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन सी और कैरोटेनॉइड एंटीऑक्सिडेंट्स फेफड़ों को मजबूत बनाते हैं।
सेब
रोजाना एक सेब का सेवन फेफड़ों की काम करने की क्षमता को बढ़ाता है। एक स्टडी बताती है कि सिगरेट छोड़ चुके लोगों में सेब उनके फेफड़ों के सेहत को और खराब होने से बचाता है। हफ्ते में 5 या उससे से अधिक सेब खाने से सीओपीडी जैसी बीमारी के होने का खतरा भी कम हो जाता है।
टमाटर
टमाटर और उससे बनने वाले प्रोडक्ट्स में सर्वाधिक मात्रा में लाइकोपीन होता है, जो एक कैरोटेनॉइड एंटीऑक्सिडेंट्स है। कैरोटेनॉइड एंटीऑक्सिडेंट्स फेफड़ों के सेहत को बेहतर करते हैं। ऐसा रिसर्च में पाया गया है कि टमाटर खाने से फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली नली में सूजन कम होता है, ऐसे में इससे अस्थमा के मरीजों को बहुत फायदा पहुंचता है।
जैतून का तेल
ऑलिव ऑयल या जैतून का तेल भी फेफड़ों के सेहत को बनाए रखता है। ऑलिव ऑयल में भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेट्री एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं और इसी के साथ इसमें पॉलिफिनॉल और विटामिन ई भी होते हैं, जो फेफड़े को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
दही
दही में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस और सेलेनियम होता है। रिसर्च बताती हैं कि ये तत्व फेफड़े को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और सीओपीडी की आशंका को 35% तक कम कर देता है।
नोट करें
इस लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited