बारिश में पैरों की ये समस्या करती है सबसे ज्यादा परेशान, इस बीमारी के लोग रहें ज्यादा सावधान, एक बार मामला बिगड़ा तो पहुंचेंगे अस्पताल

बारिश का मौसम आते ही स्किन इंफेक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है। जिसके सबसे पहले असर हमारे पैरों पर दिखाई देता है। यदि आप मानसून के कारण पैरों के इंफेक्शन से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे आप संक्रमण से बचाव कर सकते हैं।

बारिश में बढ़ जाता है संक्रमण
01 / 08

बारिश में बढ़ जाता है संक्रमण

बारिश का मौसम आते ही हमारे पैरों में संक्रमण की समस्या बढ़ने लगती है। इससे आपके पैरों में खुजली, फंगल इंफेक्शन जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। यदि समय के साथ इनकी देखभाल न की जाए तो आपके पैरों का संक्रमण आपको अस्पताल के चक्कर लगवा सकता है। इससे बचाव के लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने चाहिए।

1
02 / 08

1

नंगे पैर न रहें
03 / 08

नंगे पैर न रहें

बारिश के मौसम में आपको नंगे पैर घूमने से बचना चाहिए। क्योंकि इस समय आपके आसपास संक्रमण काफी बढ़ जाता है। जो संक्रमण का बड़ा कारण बनता है।

गीले पैर न रखें
04 / 08

गीले पैर न रखें

आपको पैरों को बैक्टीरिया से बचाने के लिए जरूरी है कि आपके पैर बहुत ज्यादा देर तक गीले नहीं रहने चाहिए। आपको उन्हें जल्दी से जल्दी सुखा लेना चाहिए।

जूतों का चयन
05 / 08

जूतों का चयन

आपको मानसून के समय में ऐसे जूते पहनने चाहिए जिसमें हवा का आना जाना आसान हो। हवा न लगने कारण हमारे पैरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

छोटे नाखून
06 / 08

छोटे नाखून

नाखूनों को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है कि आपको अपने नाखून छोटे और साफ रखने हैं। क्योंकि बड़े नाखूनों में ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है।

इन रोगों का बढ़ जाता है खतरा
07 / 08

इन रोगों का बढ़ जाता है खतरा

बारिश के समय में इंफेक्शन संबंधी कई रोग जैसे एथलीट फुट, फंगल इंफेक्शन, रिंगवर्म आदि की समस्या बढ़ जाती है।

किसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत
08 / 08

किसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत

अपने पैरों की देखभाल हम सभी को करनी चाहिए, लेकिन डायबिटीज के रोगियों को इसकी और ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि एक बार घाव होने पर डायबिटीज पेशेंट के घाव आसानी से नहीं भरते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited