बारिश में पैरों की ये समस्या करती है सबसे ज्यादा परेशान, इस बीमारी के लोग रहें ज्यादा सावधान, एक बार मामला बिगड़ा तो पहुंचेंगे अस्पताल

बारिश का मौसम आते ही स्किन इंफेक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है। जिसके सबसे पहले असर हमारे पैरों पर दिखाई देता है। यदि आप मानसून के कारण पैरों के इंफेक्शन से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे आप संक्रमण से बचाव कर सकते हैं।

01 / 08
Share

बारिश में बढ़ जाता है संक्रमण

बारिश का मौसम आते ही हमारे पैरों में संक्रमण की समस्या बढ़ने लगती है। इससे आपके पैरों में खुजली, फंगल इंफेक्शन जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। यदि समय के साथ इनकी देखभाल न की जाए तो आपके पैरों का संक्रमण आपको अस्पताल के चक्कर लगवा सकता है। इससे बचाव के लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने चाहिए।

02 / 08
Share

1

03 / 08
Share

नंगे पैर न रहें

बारिश के मौसम में आपको नंगे पैर घूमने से बचना चाहिए। क्योंकि इस समय आपके आसपास संक्रमण काफी बढ़ जाता है। जो संक्रमण का बड़ा कारण बनता है।

04 / 08
Share

गीले पैर न रखें

आपको पैरों को बैक्टीरिया से बचाने के लिए जरूरी है कि आपके पैर बहुत ज्यादा देर तक गीले नहीं रहने चाहिए। आपको उन्हें जल्दी से जल्दी सुखा लेना चाहिए।

05 / 08
Share

जूतों का चयन

आपको मानसून के समय में ऐसे जूते पहनने चाहिए जिसमें हवा का आना जाना आसान हो। हवा न लगने कारण हमारे पैरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

06 / 08
Share

छोटे नाखून

नाखूनों को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है कि आपको अपने नाखून छोटे और साफ रखने हैं। क्योंकि बड़े नाखूनों में ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है।

07 / 08
Share

इन रोगों का बढ़ जाता है खतरा

बारिश के समय में इंफेक्शन संबंधी कई रोग जैसे एथलीट फुट, फंगल इंफेक्शन, रिंगवर्म आदि की समस्या बढ़ जाती है।

08 / 08
Share

किसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत

अपने पैरों की देखभाल हम सभी को करनी चाहिए, लेकिन डायबिटीज के रोगियों को इसकी और ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि एक बार घाव होने पर डायबिटीज पेशेंट के घाव आसानी से नहीं भरते हैं।