सुबह चाय पीते ही बन जाती है पेट में गैस? बनाते समय में डालें ये देसी चीज, डाइजेशन हमेशा रहेगा दुरुस्त

अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं, लेकिन चाय पीने के बाद पेट में गैस बन जाती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिन्हें चाय बनाते समय डालने पर आपकी चाय आंतों के लिए हेल्दी बन जाएगी।

01 / 06
Share

चाय में ये चीज डालने से नहीं बनेगी गैस

सर्दियों का मौसम है। इस दौरान लोग जब तक दिनभर में 3-4 कप चाय न पी लें, तो उनका दिन नहीं बनता है। लेकिन चाय पीने के साथ एक समस्या काफी देखने को मिलती है, बहुत से लोगों के पेट में चाय पीकर गैस बनने लगती है। इससे पेट फूल जाता है, मतली, अपच, सीने में जलन और कब्ज जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप अपनी चाय में कुछ देसी चीजें मिला लें, तो इससे आपकी चाय हेल्दी बन जाती है? ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें अगर आप चाय बनाते समय डाल लें तो चाय आंतो को नुकसान नहीं पहुंचाती है। आपका डाजेशन भी प्रभावित नहीं होता है। यहां देखें कुछ ऐसी ही चीजें...और पढ़ें

02 / 06
Share

सौंफ

अपनी चाय में थोड़ी सी सौंफ डालने से पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है। सौंफ डाइजेशन के लिए बहुत अच्छी होती है। यह आपकी चाय को एक बेहतरीन सुगंध और स्वाद भी प्रदान करती है।और पढ़ें

03 / 06
Share

इलाचयी

यह भी एक सूथिंग मसाला है। यह चाय को एक अद्भुत स्वाद देती है। चाय पकाते में 1-2 इलायची डालने से यह आंतों को नुकसान से बचाती है। यह पेट की गैस और ब्लोटिंग से बचाव में मदद करती है।और पढ़ें

04 / 06
Share

लौंग

जब आप चाय बनाते समय लौंग भी डालते हैं, तो यह यह चाय आपके गले को बहुत आराम देती है। इससे गले की खराश और सूजन कम होती है। सर्दी-जुकाम में भी यह बहुत लाभकारी होती है। लेकिन आपको बता दें कि पेट की गैस से बने के लिए भी आप चाय में लौंग डाल सकते हैं।और पढ़ें

05 / 06
Share

4

06 / 06
Share

5