डायबिटीज पेशेंट्स के लिए बेस्ट है नींबू पानी-छाछ समेत ये हेल्दी ड्रिंक्स! आज ही करें ट्राई

डायबिटीज के पेशेंट हैं, और अपनी डाइट में कोई अच्छी सी ड्रिंक जोड़ना चाहते हैं? लेकिन बाज़ार में मिल रही ड्रिंक्स में चीनी की ज्यादा मात्रा होने से परेशान है, तो आपके लिए नारियल पानी, छाछ से लेकर ये हेल्दी ड्रिंक्स एकदम बेस्ट हो सकती हैं। यहां देखें और आज ही करें ट्राई

01 / 06
Share

नारियल पानी

डायबीटिज की बीमारी से ग्रस्त हैं, तो आप बेशक ही नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है। खासतौर से गर्मियों के मौसम में कोकोनट वाटर पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है,और पढ़ें

02 / 06
Share

नींबू पानी

शक्कर के पेशेंट्स लो कार्ब और मिठास वाला नींबू पानी भी ट्राई कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर नींबू पानी से वज़न कम करने में भी अच्छा असर होता है।और पढ़ें

03 / 06
Share

सब्जियों का जूस

हेल्दी ड्रिंक पीनी है तो अपनी पसंद की सब्जियों का जूस भी पीया जा सकता है। शक्कर के बजाय आप इसमें नमक, काली मिर्च, नींबू आदि डालकर जूस को चटपटा बना सकते हैं।और पढ़ें

04 / 06
Share

छाछ

छाछ पीना न केवल डायबिटीज के लिए बल्कि मोटापे, कब्ज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर आदि समस्याओं में भी रामबाण माना जाता है।और पढ़ें

05 / 06
Share

आंवले का जूस

डायबिटीज के रोगियों के लिए आंवला एकदम हेल्दी और कूल ड्रिंक है, आयुर्वेद में भी आंवले को बहुत फायदेमंद बताया गया है। आप इस जूस में थोड़ी हल्दी, नमक और बर्फ डालकर बेहतरीन ड्रिंक बना सकते हैं।और पढ़ें

06 / 06
Share

स्मूदी

गर्मियों में शक्कर के पेशेंट्स को अच्छी, हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक पीने का मन है, तो लजीज वेजीटेबल या फलों वाली स्मूदी बनाई जा सकती है।और पढ़ें