बढ़ता वज़न तो डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत सब हो जाएगी छूमंतर, बस पानी संग पिएं ये चीज़

बढ़ता वजन, अनियंत्रित डायबिटीज, खराब कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल आदि जैसी दिक्कतों से परेशान हैं, तो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल आपकी इन सारी समस्याओं के रामबाण समाधान के रूप में काम कर सकता है। यहां देखें पानी के साथ एप्पल साइडर विनेगर मिला के पीने के जबरदस्त फायदे।

01 / 08
Share

सेहत के लिए फायदेमंद

सेब का सिरका पीने से सेहत पर बहुत ही बढ़िया असर होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एिसिटिक एसिड, विटामिन, एंजाइम, प्रोटीन और अन्य लाभ प्रदान करने वाले बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।

02 / 08
Share

पीने का तरीका

सेब के सिरके का उपयोग त्वचा रोगों से मुक्ति के लिए, बालों से जुड़ी समस्या की छुट्टी करने के लिए, वजन कम करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसे सुबह पानी में डालकर पीना या त्वचा अथवा बालों पर लगाना असरदार माना जा सकता है।​

03 / 08
Share

वेट लॉस में रामबाण

सुबह खाली पेट गर्म पानी या साधारण पानी में एप्पल साइ़डर विनेगर डालकर पीना बहुत ही बेहतरीन माना जाता है। वेट लॉस के लिए अक्सर लोग इसे पीते हैं, क्योंकि इसमें अतिरिक्त कैलोरी को कट करने की क्षमता होती है।

04 / 08
Share

डायबिटीज

शुगर या डायबिटीज जैसी क्रॉनिक बीमारी में भी सेब के सिरके का इस्तेमाल असरदार होता है। डायबिटीज के मरीज दो चम्मच विनेगर को पानी में डालकर पी सकते हैं। आप ऐसा खाना खाने से आधे घंटे पहले करें तो बेहतर रहेगा।

05 / 08
Share

कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, तो भी सेब का सिरका बहुत बढ़िया साबित हो सकता है। दिल की बीमारी वालों को एप्पल साइडर विनेगर पानी में डालकर दिन में करीब दो बार पीना चाहिए।

06 / 08
Share

ब्लोटिंग

पेट फूलने या ब्लोटिंग की दिक्कत से परेशान हैं, तो आपके लिए एप्पल साइडर विनेगर पीना रामबाण है। इसमें पाचन तंत्र को दुरुस्त करने, कब्ज, अपच और एसिडीटी जैसी दिक्कत से राहत दिलाने के गुण होते हैं।

07 / 08
Share

मुंहासे

चेहरे पर कील मुंहासे हो गए हैं, तो आप एप्पल साइडर विनेगर की एक दो बूंद सीधे प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। रात भर लगाएं रखने के बाद इसे सुबह ठंडे पानी से धो लें, और असर देखें। इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा पर अलग सा निखार भी आ जाता है।

08 / 08
Share

डैंड्रफ

रूसी की दिक्कत की झट से छुट्टी करने के लिए बालों में दो गिलास पानी और 10-15 एमएल सेब का सिरका मिलाकर स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। फिर कुछ देर बार इसे धो लें, ऐसा करने से आपको ऑइली हेयर्स, डैंड्रफ, बाल पतले होना और बालों से जुड़ी अन्य दिक्कतों से राहत मिल सकती है।