बढ़ता वज़न तो डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत सब हो जाएगी छूमंतर, बस पानी संग पिएं ये चीज़
बढ़ता वजन, अनियंत्रित डायबिटीज, खराब कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल आदि जैसी दिक्कतों से परेशान हैं, तो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल आपकी इन सारी समस्याओं के रामबाण समाधान के रूप में काम कर सकता है। यहां देखें पानी के साथ एप्पल साइडर विनेगर मिला के पीने के जबरदस्त फायदे।
सेहत के लिए फायदेमंद
सेब का सिरका पीने से सेहत पर बहुत ही बढ़िया असर होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एिसिटिक एसिड, विटामिन, एंजाइम, प्रोटीन और अन्य लाभ प्रदान करने वाले बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।
पीने का तरीका
सेब के सिरके का उपयोग त्वचा रोगों से मुक्ति के लिए, बालों से जुड़ी समस्या की छुट्टी करने के लिए, वजन कम करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसे सुबह पानी में डालकर पीना या त्वचा अथवा बालों पर लगाना असरदार माना जा सकता है।
वेट लॉस में रामबाण
सुबह खाली पेट गर्म पानी या साधारण पानी में एप्पल साइ़डर विनेगर डालकर पीना बहुत ही बेहतरीन माना जाता है। वेट लॉस के लिए अक्सर लोग इसे पीते हैं, क्योंकि इसमें अतिरिक्त कैलोरी को कट करने की क्षमता होती है।
डायबिटीज
शुगर या डायबिटीज जैसी क्रॉनिक बीमारी में भी सेब के सिरके का इस्तेमाल असरदार होता है। डायबिटीज के मरीज दो चम्मच विनेगर को पानी में डालकर पी सकते हैं। आप ऐसा खाना खाने से आधे घंटे पहले करें तो बेहतर रहेगा।
कोलेस्ट्रॉल
कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, तो भी सेब का सिरका बहुत बढ़िया साबित हो सकता है। दिल की बीमारी वालों को एप्पल साइडर विनेगर पानी में डालकर दिन में करीब दो बार पीना चाहिए।
ब्लोटिंग
पेट फूलने या ब्लोटिंग की दिक्कत से परेशान हैं, तो आपके लिए एप्पल साइडर विनेगर पीना रामबाण है। इसमें पाचन तंत्र को दुरुस्त करने, कब्ज, अपच और एसिडीटी जैसी दिक्कत से राहत दिलाने के गुण होते हैं।
मुंहासे
चेहरे पर कील मुंहासे हो गए हैं, तो आप एप्पल साइडर विनेगर की एक दो बूंद सीधे प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। रात भर लगाएं रखने के बाद इसे सुबह ठंडे पानी से धो लें, और असर देखें। इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा पर अलग सा निखार भी आ जाता है।
डैंड्रफ
रूसी की दिक्कत की झट से छुट्टी करने के लिए बालों में दो गिलास पानी और 10-15 एमएल सेब का सिरका मिलाकर स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। फिर कुछ देर बार इसे धो लें, ऐसा करने से आपको ऑइली हेयर्स, डैंड्रफ, बाल पतले होना और बालों से जुड़ी अन्य दिक्कतों से राहत मिल सकती है।
जिम जाने से पहले करना शुरू करें बस ये एक काम, ताकत के सामने होंगे बड़े-बड़े पहलवान भी फेल
बॉबी देओल की जवानी पर लट्टू थीं ये 7 बॉलीवुड हसीनाएं, अब शोहरत और कामयाबी देख दिल पर लोटते हैं सांप
Bobby Deol Birthday: लड्डू केक काटकर लॉर्ड बॉबी ने मनाया जन्मदिन, बाबा निराला के लिए फैंस ने सजाई पार्टी
बहुत हैंडसम हूं इसलिए मेरा करियर बर्बाद हुआ, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अनोखा बहाना
लुट पुट गया Fashion: करोड़ों की मालकिन बनी शतुरमुर्ग, वजन छिपाने को इस हसीना ने लपेटी साड़ी, नई एक्ट्रेस ने तो पहने बच्चों वाले कपड़े
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited