डायबिटीज के रोगियों के लिए औषधि का काम करते हैं ये खट्टे-मीठे फल, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल
डायबिटीज के रोगियों के लिए मीठे से परहेज बहुत जरूरी होता है। मीठे के सेवन से उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। लेकिन इन सबके बावजूद भी डायबिटीज के मरीज कुछ फल खा सकते हैं। आइए कुछ ऐसे फलों के बारे में जानते हैं, जो डायबिटिक लोगों के लिए मुफीद हैं।
डायबिटीज में फल
डायबिटीज से पीड़ित लोग दवाइयों के सेवन और अच्छी दिनचर्या के साथ कई तरह के फल खा सकते हैं, लेकिन उन्हें फल के ग्लाइसेमिक इंडेक्स पर ध्यान देना होगा, जो मापता है कि यह फल कितनी तेजी से ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है। हम कुछ फल बताते हैं।
बेरी
ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी जैसे बेरी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है तथा इनमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट अधिक होते हैं। सही दिनचर्या के साथ इनके सीमित मात्रा में सेवन से डायबिटीज से ग्रस्त व्यक्ति मीठे का आनंद ले सकता है।
सेब
सेब का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और इनमें घुलनशील फाइबर अधिक होते हैं, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।
पपीता
पपीते में ऐसे एंजाइम होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट को तोड़ने में मदद करते हैं, जो के ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ने से रोक सकते हैं।
संतरा
संतरे में विटामिन सी, फोलेट और पोटेशियम होता है, जो रेड ब्लड सेल के निर्माण और ब्लड प्रेशर को सामान्य करने में मदद करता है।
चेरी
चेरी में ऐसे पदार्थ होते हैं जो इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार कर सकते हैं और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।
कीवी
एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर कार्बोहाइड्रेट में कम, कीवी डायबिटीज में अच्छा विकल्प है। ब्लड शुगर को बहुत बढ़ाए बिना ये शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
प्रयागराज में है भीष्म पितामह का इकलौता मंदिर, कुम्भ स्नान के लिए आएं तो यहां जरूर आएं
प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited