होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

कुछ भी खाते ही पेट में बनती है गैस, फूल जाता है पेट तो चबाएं ये छोटे बीज, डाइजेशन बनेगा मशीन से भी तेज

हमारे किचन में एक ऐसा मसाला है जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहतरीन है। इसे खाने के बाद चबाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती हैं। अगर आपको भी पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो आज से ही इसे डाइट में शामिल करें और फर्क महसूस करें।

खाने के खराब पाचन का दुश्मन मसाला खाने के खराब पाचन का दुश्मन मसाला
01 / 08
Share

खाने के खराब पाचन का दुश्मन मसाला

अक्सर खाने के बाद पेट में गैस बनने लगती है और पेट फूलने लगता है। कई बार तो ऐसा महसूस होता है मानो पेट गुब्बारे की तरह फूल गया हो। ऐसे में हमारे किचन में एक खास मसाला मौजूद है, जिसे भोजन के बाद चबाने से पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही डाइजेशन मजबूत होता है। यहां जानें कौन से हैं ये चमत्कारी बीज...

डाइजेशन फास्ट बनाने वाले बीज डाइजेशन फास्ट बनाने वाले बीज
02 / 08
Share

डाइजेशन फास्ट बनाने वाले बीज

आपको बता दें कि भोजन के बाद 1 चम्मच सौंफ के बीज आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं। सौंफ को न सिर्फ मसाले के रूप में बल्कि एक घरेलू औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद पाचन तंत्र को सुधारने वाले गुण पेट की समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

03 / 08
Share

गैस और ब्लोटिंग से राहत

खाने के बाद पेट में भारीपन और गैस बनना आम समस्या है। सौंफ में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट की मांसपेशियों को आराम देते हैं और गैस को बाहर निकालने में मदद करते हैं। अगर आपका पेट फूल जाता है या गैस से परेशान रहते हैं, तो खाना खाने के बाद एक चम्मच सौंफ चबाकर पानी पिएं। यह पेट की सूजन को कम करने में मददगार साबित होता है।

04 / 08
Share

पाचन को बनाएं सुपरफास्ट

खाने के बाद अक्सर अपच और भारीपन महसूस होता है। सौंफ का नियमित सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर पेट को हल्का महसूस कराते हैं। रोजाना खाने के बाद आधा चम्मच सौंफ चबाने से पाचन तंत्र मशीन से भी तेज काम करता है।

05 / 08
Share

एसिडिटी को कहें अलविदा

अगर पेट में एसिडिटी की समस्या है, तो सौंफ आपके लिए बहुत फायदेमंद है। सौंफ में एंटी-एसिडिक गुण होते हैं जो पेट में बनने वाले एसिड को नियंत्रित करते हैं। खाना खाने के बाद सौंफ और मिश्री का मिश्रण चबाने से पेट की जलन कम होती है और एसिडिटी में राहत मिलती है।

06 / 08
Share

वजन घटाने में मददगार

वजन घटाने की सोच रहे हैं तो सौंफ को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पेट को भरा महसूस कराती है और बार-बार भूख लगने से रोकती है। सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

07 / 08
Share

सांसों की बदबू से छुटकारा

अगर मुंह से दुर्गंध आती है तो सौंफ चबाना सबसे आसान उपाय है। सौंफ में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और ताजगी बनाए रखते हैं। इसलिए खाने के बाद सौंफ चबाने की आदत डालें।

08 / 08
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।