Father's Day 2024: फादर्स डे पर पिता दें सेहत का ये बेहतरीन तोहफा, आज ही कराएं ये 5 हेल्थ टेस्ट
Best Gift Ideas for Father's Day: 50 साल आयु होने के बाद हमारे शरीर में कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में कुछ हेल्थ टेस्ट करना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 चेकअप जो इस 'फादर्स डे' आप अपने पापा के जरूर करा सकते हैं।
'फादर्स डे' पर पापा को दें ये गिफ्ट
जून के तीसरे रविवार को दुनिया भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। जिसे स्पेशल बनाने के लिए बच्चे अपने पिता को तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं। तो वहीं कुछ लोग इस इन को पार्टी करने की प्लानिंग करते हैं। यदि इस Father's Day 2024 कुछ ऐसा करने का प्लान कर रहे हैं। तो आज हम आपको इससे बेहतर कुछ करने की सलाह दे रहे हैं। यदि आपके पापा की उम्र 50 पार हो चुकी है तो आप इस फादर्स डे उनके ये 5 हेल्थ चेकअप जरूर करा लें। आइए जानते हैं कौन से हैं वह चेकअप..
इन हेल्थ चेकअप का दें गिफ्ट
यदि आप अपने पापा को इस फादर्स डे कुछ अच्छे गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन आइडियाज देना चाहते हैं। यदि आपके पापा 50 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, तो आप उन्हें ये 5 हेल्थ चेकअप का बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं।
ब्लड शुगर टेस्ट
डायबिटीज आज काफी आम बीमारी बनती जा रही है। जिसके पीछे कारण की बात करें, तो खानपान और लाइफस्टाइल का बदलाव मुख्य है। इस रोग का पता शुरुआत में नहीं चलता है। इसलिए इसके लिए 50 साल आयु पूरी होने के बाद जांच करा लेनी चाहिए।
ब्लड प्रेशर टेस्ट
आज हाई ब्लड प्रेशर बहुत से लोगों की समस्या बनता जा रहा है। वहीं कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स की मानें तो हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी समस्या है, जिसमें किसी तरह के लक्षण लंबे समय तक दिखाई नहीं देते हैं। इसलिए 50 साल आयु के बाद ब्लड प्रेशर का जांच करा लेना बेहद जरूरी है।
थायराइड़ टेस्ट
यह एक ऐसी समस्या है जिसमें लोगों का वजन तेजी से कम या ज्यादा हो जाता है। यदि आपको अपने पिता के वजन में अचानक काफी अंतर देखने को मिला है, तो आपको उनका एक बार थायराइड जरूर टेस्ट कराना चाहिए।
बोन डेंसिटी टेस्ट
इस टेस्ट से आपकी हड्डियों की मजबूती का पता लगाया जा सकता है। जिससे इस बात का आकलन किया जा सकता है कि आपको भविष्य में फ्रैक्चर का खतरा तो नहीं है। यदि आपके पापा की आयु 50 साल हो चुकी है, तो इस फादर्स डे आप उनका यह टेस्ट करा सकते हैं।
हार्ट टेस्ट ECG Test
आज लोगों में हार्ट की काफी समस्या बढ़ती जा रही है। वहीं बड़ी उम्र के लोगों में हार्ट प्रॉब्लम का खतरा और बढ़ जाता है। इसलिए इस फादर्स डे आप अपने पापा के हार्ट का टेस्ट यानी ECG Test जरूर करा लें।
ये गिफ्ट भी आएंगे काम
आप अपने पिता को उनकी हेल्थ की नियमित जांच के लिए कुछ हेल्थ आइटम भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे वह अपनी सेहत का ख्याल और भी ज्यादा रख सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांचने की मशीन गिफ्ट कर सकते हैं।
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited